-बादलों के बीच रमजान के चांद ने दिखाया चेहरा, लोगों ने दी मुबारक बाद

-आतिशबाजी के नजारों से रंगीन हुआ आसमान

VARANASI: हर नजर उस खास के दीदार को बेचैन थी। रविवार को मगरिब की नमाज के बाद लोगों की नजरें बस ऊपर की ओर थीं। बस एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हुए जा रहे थे। तभी अचानक बादलों की ओट से कुछ पल उस खास के दीदार हुए और हर तरफ खुशियों का माहौल तारी हो गया। खास यह रहा कि चांद का दीदार कुछ खुशकिस्मतों को ही नसीब हुआ। जमीन से आसमान की बुलंदियों को छूने की ख्वाहिश लिए आतिशबाजी के रंगीन नजारों ने एलान किया कि चांद के दीदार हुए। मनाओ खुशियां।

रमजान मुबारक की उठी सदाएं

इसके बाद तो हर ओर से रमजान मुबारक की सदाएं उठने लगीं। हर कोई एक दूसरे से गले मिलकर रमजान की मुबारकबाद पेश करने लगा। काफी लोग अपने करीबियों को एसएमएस भी कर रहे थे। हर किसी के मोबाइल पर मुबारक बाद की गूंज सुनाई दे रही थी। इबादतों के इस माह के शुरू होने पर सभी लोग खुशी का इजहार कर रहे थे। रमजान का पाक महीना इबादत का महीना है। इस महीने में हर कोई खुदा की इबादत कर उनकी बेपनाह मोहब्बत हासिल करता है। काजी-ए-शहर मौलाना गुलाम यासीन ने लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी है।

Posted By: Inextlive