RANCHI: जय श्रीराम-जय हनुमान के गूंजते नारे. ढोल-ताशों की ताल. 'रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारीÓ गाने पर झूमते-नाचते हजारों लोगोंं की भीड़.आकाश को चूमती रंग-बिरंगी महावीरी पताकाएं. तलवार लाठियां फरसे और गदा जैसे परंपरागत हथियारों से लैस लोग. ये नजारा थर्सडे को रामनवमी के मौके पर मेन रोड में दिखा. उल्लास उमंग भक्ति और मस्ती में डूबा नजर आया यंगिस्तान. इसके अलावा बुजुर्गों और बच्चों का भी अच्छा-खासा पार्टिसिपेशन रहा.


जब दिखा नया जोश

जब फ्राइडे की शाम चार बजे सिटी के विभिन्न अखाड़ों का जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचना शुरू हुआ, तो इक_ा हुई हजारों की भीड़ में एक नया जोश आ गया। सभी एक दूसरे से आगे निकलने और रामनवमी के जुलूस को और करीब से देखने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। जुलूस के साथ चल रहे रंग-बिरंगे साफे व  पगड़ी पहने और हाथों में तलवार लिए लोग भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। जब तपोवन मंदिर जाने के लिए रामनवमी का यह जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड होते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था, तो रोड के किनारे और बिल्डिंग की छतों पर चढ़कर आनंद उठा रहे लोग हाथ हिलाकर वेलकम कर रहे थे।

आंधी में भी नहीं डिगी आस्था
तेज हवा और बारिश को भी भक्तों के सामने हार माननी पड़ी। फ्राइडे की शाम चार बजे जैसे ही सिटी के विभिन्न महावीर मंडलों और रामनवमी पूजा समिति की शोभायात्रा निकलनी शुरू हुई कि उसी समय अचानक से तेज हवा और आंधी के साथ बारिश होने लगी। लेकिन इससे भक्त डिगे नहीं। वे अपनी आस्था की मस्ती और लय में शोभायात्रा के साथ चलते रहे। इनकी भक्ती को देखकर भगवान इंद्र को भी हार माननी पड़ी और पांच बजे के बाद रांची का मौसम एकदम से साफ हो गया। इसके बाद सिटी के अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर तपोवन मंदिर तक सिर्फ लोगों का ही हुजूम दिखाई दे रहा था।
इस बार रामनवमी जुलूस में रिकॉर्ड भीड़ जमा हुई। एक अनुमान के अनुसार रामनवमी के जुलूस में अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर तपोवन मंदिर तक एक लाख से भी अधिक लोग सड़कों पर थे। आस्था और विश्वास के इस पर्व में इतनी भीड़ होने के बाद भी सभी लोग अनुशासित और भक्ति रस में डूबे संयमित नजर आ रहे थे। सबकी जुबां पर भगवान राम और हनुमान की ही जय जयकार थी.रामनवमी जुलूस में शामिल होने के लिए फ्राइडे को पूरी सिटी सड़कों पर निकल पड़ी थी। रोड किनारे जहां भी देखिए लाल, पीली, नीली और नारंगी रंगों की महावीरी पताकाएं, बजरंग बली और श्रीराम के कट आउट और भक्त दिख रहे थे। हर कोई अलबर्ट एक्का चौक पहुंच कर रामनवमी के जुलूस में शामिल होना चाह रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे सिटी की सभी सड़कें मेन रोड की तरफ मुड़ गई हैं। हर किसी को इस बात जल्दी थी कि वह तीन बजे से पहले मेन रोड पहुंच जाए।

पहले महावीर मंडल का जुलूस
शाम चार बजे सबसे पहले श्री महावीर मंडल रांची महानगर का जुलूस जयश्री राम के नारे लगाते और झूमते-नाचते अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा। इस जुलूस में एक ओर जहां इसके पदाधिकारी जीप पर सवार होकर चल रहे थे, तो वहीं इनके पीछे दर्जनों लोग महावीर पताकाएं लिए चल रहे थे। इसके बाद एक-एक कर रांची सिटी के सभी अखाड़ों ने अपना-अपना जुलूस लेकर सिटी की विभिन्न सड़कों से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचना शुरू किया। ये सिलसिला देर रात आठ बजे तक थमने का नाम नहीं लिया। रामनवमी की शोभायात्रा में श्री महावीर मंडल भुईयांं टोली के जुलूस में शामिल कलाकारों ने तलवार और लाठियों से करतब दिखाया।

Posted By: Inextlive