- गोमती नगर डिपो में जब क्लर्क ने युवती से मांगे जरूरी डॉक्यूमेंट्स तो भड़क गए साथ आए लोग

LUCKNOW: गोमतीनगर डिपो में मंगलवार की सुबह एमएसटी बनवाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। एक लड़की जब एमएसटी बनवाने यहां पहुंची और क्लर्क ने उससे जरूरी कागज मांगे तो उसे वर्दीधारक ने पीट दिया। इससे गुस्साए लोगों ने डिपो का गेट बंदकर लिया और सिपाही को बंधक बना लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस अफसरों ने सिपाही को जमकर फटकार लगाई और एमएसटी बनाने वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

गोमतीनगर डिपो में एक युवती सिटी बस में सफर करने के लिए बनने वाली एमएसटी बनवाने के लिये यहां पहुंची। यहां पर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने जब उससे एमएसटी के लिए जरूरी प्रमाण पत्र (फोटो, स्कूली सर्टिफिकेट और एड्रेस प्रूफ) मांगा तो उसके साथ आए युवक ने इसका विरोध कर दिया। उसने एमएसटी काउंटर पर बैठे क्लर्क से कहा कि कोई सर्टिफिकेट नहीं है। ऐसे ही बना दो। इस पर क्लर्क ने कहा कि जब तक कागजात नहीं होंगे तब तक एमएसटी भला कैसे बन जाएगी। आखिर उस पर नाम पता और उम्र भरा जाना है, यह डिटेल कैसे भरी जाएगी। इसी बात पर युवती के साथ आया युवक भड़क गया। उसने काउंटर पर मौजूद क्लर्क को गालियां देना शुरू कर दी। इससे नाराज होकर क्लर्क जब कमरे से निकल कर बाहर आया और इसका विरोध किया तो युवक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान उस युवक के साथ मौजूद एक सिपाही भी एमएसटी बनाने वाले क्लर्क को पीटना शुरू कर दिया। लड़ाई झगड़ा देखकर यहां मौजूद अन्य सिटी बस प्रशासन के अन्य कर्मचारी, ड्राइवर्स और कंडक्टर्स भी यहां पहुंच गए। उन्होंने पहले तो क्लर्क को छुड़ाया और फिर जब मामले की जानकारी हुई तो झगड़ा करने वाले सिपाही नागेन्द्र तिवारी और उसके साथ आए युवक दोनों को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं डिपो का मेनगेट भी बंद कर लिया गया। इसके बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सिटी बस प्रशासन के कर्मचारियों ने सिपाही के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की। पुलिस वालों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। नागेन्द्र तिवारी को पुलिस के अधिकारियों ने जमकर क्लास लगाई। सिटी बस गोमती नगर डिपो के एआरएम वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों के बीच हुए विवाद को समझा बुझा कर शांत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसटी बनवाने के लिए सभी को जरूरी प्रमाणपत्र तो देने ही होते हैं।

Posted By: Inextlive