मकान मालकिन सावित्री देवी ने सात लोगों की मौत के बाद कहा कि वह अब किसी किराएदार को नहीं रखेगी।

ranchi@inext.co.in
RANCHI : मकान मालकिन सावित्री देवी ने सात लोगों की मौत के बाद कहा कि वह अब किसी किराएदार को नहीं रखेगी। कौन पुलिस का लफड़ा मोल ले। उसे समय पर किराया नहीं मिलता था। पर, कभी भी वह किराए के लिए परेशान नहीं की। सावित्री ने कहा कि इस जगह पर चार किराएदार रहते हैं। एक किराएदार बेबी है, जो पति की मौत पर लोहरदगा चली गई है।

स्कॉलोविया ट्रस्ट पहुंची स्पॉट पर ली जानकारी, करेगी अवेयर

कांके के अरसंडे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत को लेकर स्कॉलोविया ट्रस्ट के सदस्यों ने मंगलवार को घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कांके थाना के इंस्पेक्टर राजीव रंजन से भी मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। यहां से लौटकर ट्रस्ट के मेंबर्स ने विशेषज्ञों के साथ बैठक की और फिर एसएसपी अनीश गुप्ता से पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। टीम में ट्रस्ट के चेयरमैन अभिषेक कुमार, स्वर्णिमा एकेडमी की प्रधानाध्यापिका अनुराधा प्रसाद, आरती तिवारी, गीता सिंह, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, पंकज कुमार, पिया वर्मन, गौरव अग्रवाल, हम्माद राशिद, पम्मी, गोपाल शामिल थे। गौरतलब है कि स्कॉलोविया ट्रस्ट सुसाइड के विरुद्ध लोगों (खासकर छात्रों) को जागरूक करने का काम करती है। इसके लिए ऐसी घटनाएं घटने पर जाकर वहां पूरी परिस्थितियां समझी जाती है और शोध किया जाता है। इसी शोध के आधार पर विद्यालयों में जाकर बच्चों और अभिभावकों को मोटिवेट किया जाता है कि वे सुसाइड जैसा कदम कदापि न उठाएं।
क्रेडिट कार्ड बना ले लिया था लोन
इसके बाद किसलय और दीपक ने क्रेडिट कार्ड भी बनवाया। किसलय का क्रेडिट कार्ड आ गया था, लेकिन दीपक झा का नहीं आया था। इससे वह मानसिक अवसाद में भी रहता था। बड़े भाई को मानसिक अवसाद में देखकर रूपेश झा ने उसकी मदद करनी चाही, लेकिन जब उसे पता चला कि उसके भाई ने उसके नाम से भी बैंक में लोन लिया है और ईएमआई भर रहा है। ऐसे में वह किसलय पर आक्रोशित हो गया था। किसलय उससे बदला लेने की ठानी थी। उसने कहा कि इस काम में अजीत, किसलय और वह खुद इस कांड के जिम्मेवार हो गए थे।
48 घंटे के रिमांड पर किसलय
पूछताछ कांके के अरसंडे में एक ही परिवार के सात सदस्यों के सामूहिक मौत मामले में पुलिस ने किसलय मिश्रा नाम के एक युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। मंगलवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अवनिका गौतम की अदालत ने किसलय को दो दिनों के रिमांड पर लेने के रांची पुलिस के अर्जी को स्वीकर कर ली थी। इसके बाद देर शाम उसे लोअर बाजार थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि किसलय को पुलिस कंपनी में जालसाजी करने के आरोप में कोलकाता से गिरफ्तार कर रांची लाई थी।

पड़ोसियों से भी पूछताछ

डीएसपी सिल्ली सतीशचंद्र झा व एफएसएल व फोरेंसिक की टीम ने दोपहर अरसंडे घर जाकर घटना की जांच की। जांच के क्रम में डीएसपी ने आस पड़ोस की डीएसपी ने बताया कि दंडाधिकारी सह एसडीओ अंजलि यादव की मौजूदगी में 30 जुलाई की रात में ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया। घर के समीप पुलिस की टीम सुरक्षा के लिए लगाई गई है।

एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत से दहला शहर

कांके में माता-पिता, पत्नी और दो मासूमों को मार फंदे से झूले दो भाई

Posted By: Mukul Kumar