Ranchi : कैंटीन का नहीं होना रांची कॉलेज की ग्रेडेशन पर आखिरकार भारी पड़ ही गया. ए ग्रेड मिलने का सपना संजोए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को इस साल बी ग्रेड से ही सैटिस्फाय होना पड़ा है. नैक के इंस्पेक्शन रिपोर्ट की बेसिस पर यूजीसी ने कॉलेज को बी ग्रेड देने पर मुहर लगा दी है. खास बात है कि रांची कॉलेज के ग्रेडेशन में गिरावट की वजह यहां कैंटीन और कॉमन रुम की फैसिलिटी अवेलेबल नहीं होना है. नैक टीम की इंस्पेक्शन रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया था. दरअसल कैंटीन नहीं होना सिर्फ रांची कॉलेज की प्रॉब्लम नहीं है बल्कि रांची यूनिवर्सिटी के कमोबेश सभी कॉन्स्टीट्यूएंट और एफिलिएटेड कॉलेजेज भी बिना कैंटीन के ही आज चल रही है.


किसी भी कॉलेज में कैंटीन नहीं रांची यूनिवर्सिटी में 12 कॉन्सटीट्यूएंट कॉलेज हैैं। इनमें पांच कॉलेज सिटी में हैैं। इसके अलावे कई एफिलिएटेड कई कॉलेजेज भी रन कर रहे हैैं। रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और रांची कॉलेज को ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा है, लेकिन इनमें से किसी भी कॉलेज का अपना कैंटीन नहीं है। आरयू के इवैल्यूएशन के लिए आई नैक टीम ने कैंटीन और कॉमन रुम की फैसिलिटीज नहीं होने पर ऑŽजेक्शन किया था।

दो महीने पहले आई थी टीमनैक की टीम ने दो महीने पहले रांची कॉलेज का इंस्पेक्शन किया था। टीम मेंबर्स ने कॉलेज में फैसिलिटीज और इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा लेने के बाद यूजीसी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र था कि कॉलेज में कैंटीन और कॉमन रुम की प्रॉŽलम है। ऐसे में इसे बी ग्र्रेड देने की सिफारिश नैक की टीम ने की थी।

Posted By: Inextlive