RANCHI: रांची नगर निगम में नगर आयुक्त का पद संभालने के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर मनोज कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने आरएमएसडब्ल्यू को फटकार लगाई है। साथ ही कहा कि एक हफ्ते में राजधानी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें नहीं तो अधिकारी जवाब देने के लिए तैयार रहें। इतना ही नहीं, सफाई के लिए लगाई गई एजेंसी की सभी गाडि़यों को जीपीएस से लैस करने का आदेश दिया है। इससे सफाई की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। वहीं वार्डो में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने का भी आदेश नगर आयुक्त ने दिया है।

वर्जन

नगर निगम की गाडि़यों के अलावा जिन गाडि़यों में जीपीएस नहीं लगे हैं उसमें तत्काल जीपीएस सिस्टम लगाने का आदेश दिया गया है। नए वार्डो के हिसाब से सुपरवाइजर रूट चार्ट तैयार करेंगे। इसके बाद हर दिन की सफाई रिपोर्ट भी देनी होगी। सभी सुपरवाइजरों को दो दिनों के अंदर डस्टबिन की रिपोर्ट देने को कहा गया है।

- संजय कुमार,डीएमसी, आरएमसी

ये होंगे बदलाव

-स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हर जोन में एक्सट्रा मजदूर

- ट्रैक्टर के लिए दो, टाटा एस के लिए एक हेल्पर

- घास काटने के लिए अलग सेल का गठन

- सफाईकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

- रात में रेगुलर होगी रोड स्विपिंग

- सफाईकर्मियों को मिलेगा सेफ्टी जैकेट

-सफाईकर्मी हरा जैकेट, नाली सफाई वालों को लाल जैकेट व रोड स्विपिंग करने वालों को पीला जैकेट

- ट्रैक्टर, टाटा एस हेल्पर ऑरेंज व महिला सफाईकर्मी की ड्रेस होगी नीली साड़ी

- मुख्य मार्गो पर आठ बजे से पहले करानी होगी सफाई

-खराब डस्टबिन की जगह नई डस्टबिन

-गीला और सूखा कचरा अलग करने के लिए किया जाएगा जागरूक

-नियम उल्लंघन करने वालों पर लगाया जाएगा फाइन

-बल्क गारबेज जेनरेटर्स को लगानी होगी बायो कंपोस्टिंग मशीन

-नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी इंफोर्समेंट टीम

-53 वार्डो में बढ़ाए जाएंगे 250 सफाईकर्मी

-वार्ड कार्यालय से मिलेगा सफाईकर्मियों को रेन कोट

-सफाईकर्मियों को मिलेगा दो-दो सेफ्टी जैकेट

- सीसीएल से सीएसआर के तहत लगवाई जाएगी डस्टबिन।

-मोबाइल फूड वैन लगाने के लिए स्थल का निर्धारण होगा

-ठेला लगाने के लिए भी जारी किया जाएगा लाइसेंस

Posted By: Inextlive