RANCHI: रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, हेल्थ अफसर डॉ। किरण कुमारी ने नगर निगम के अधिकारियों और सुपरवाइजरों के साथ वार्ड 43 का इंस्पेक्शन किया, जहां सुपरवाइजर द्वारा वेस्ट यूजर चार्ज वसूलने का खुलासा हुआ। जबकि वेस्ट यूजर चार्ज वसूलने के लिए नगर निगम ने एक एजेंसी को काम दे रखा है। वहीं कई इलाकों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति और ड्यूटी को लेकर भी गड़बड़ी देखने को मिली। इतना ही नहीं, स्टाफ्स से पूछताछ में पता चला कि उसे तो बीट प्लान की भी जानकारी नहीं है। इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने हेल्थ अफसर को तत्काल सभी को बीट प्लान के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाडि़यों में किसी भी हाल में दो लेबर नहीं जाएंगे। एक लेबर गाड़ी में ड्यूटी करेगा और दूसरे को नाली की सफाई में लगाया जाएगा।

अपर नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

-अवैध वसूली मामले में सहायक नगर अयुक्त के नेतृत्व में जांच कमिटी का गठन

-हिमाद्री अपार्टमेंट के पास बिल्डिंग मैटेरियल गिराने वालों को नोटिस

-नार्थ आफिस पाड़ा प्रधान तालाब के बगल में टूटी नालियों की रिपेयरिंग

-गेल इंडिया को पाइपलाइन बिछाने के बाद गढ्डों को भरने की कार्रवाई

Posted By: Inextlive