RANCHI: छठ को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। घाटों की सफाई के बाद तालाबों में बैरीकेडिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह पर बांस से बैरीकेडिंग की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से रेड रिबन भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग उससे ज्यादा दूर पानी में न जाएं। इसके अलावा तालाबों में फ्लेक्स भी लगाए जा रहे हैं। इसमें लोगों से गहरे पानी में नहीं उतरने की अपील की गई है।

तालाबों में रहेंगे आरएमसी स्टाफ

मंगलवार को भगवान सूर्य को पहला अ‌र्घ्य दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर नगर निगम के स्टाफ्स लाइफ जैकेट के साथ मौजूद रहेंगे। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पूजा समिति ने भी तैयारी कर ली है। घाटों पर समिति के सदस्य भी पूरी तैयारी के साथ तैनात रहेंगे।

रिम्स इमरजेंसी में डॉक्टर्स व नर्स तैनात रहेंगे

रिम्स का इमरजेंसी तो वैसे भी 24 घंटे चालू रहता है। लेकिन छठ को देखते हुए डायरेक्टर ने इमरजेंसी में अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। डॉक्टरों और नर्सो को 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि घाटों पर तो व्यवस्था है। इसके बावजूद किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए हम तैयार हैं।

Posted By: Inextlive