RANCHI : शहर के मुहल्लों में पीसीसी सड़क व नालियों का जाल बिछेगा। रांची नगर निगम ने सड़क-नाली निर्माण से जुड़ी 47 योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन योजनाओं के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जिन अभिकर्ताओं को सड़क व नाली निर्माण का ठेका मिलेगा, उन्हें 45-60 दिनों के अंदर काम पूरा करना होगा। बारिश के मौसम में जल जमाव व कीचड़ पर निजात पाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत ससे पीसीसी सड़क व नाली निर्माण का फैसला नगर निगम ने लिया है।

कहां-कहां बनेगी पीसीसी रोड

- कांके रोड में एससी लॉ के घर से जयपुर रोड तक बोल्डर सोलिंग

-वार्ड पांच में बड़गाई में नसीम के घर से जाउल तक

- बूटी बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र से नायक मुहल्ला तक

-खिजुर टोला में ताउद्दीन के घर से कब्रिस्तान तक

-बड़गाई में जाकिर के घर से सेहरा के घर तक

बांधगाड़ी के न्यू नगर में भवेश झा के घर से रामजीवन सिंह के घर तक

-बांधगाड़ी के मरियम टोला में अल्बर्ट मेमोरियल स्कूल से तिरिल महतो के घर तक

- हनुमान नगर में डीएस मनोज जी के घर तक

-बांध गाड़ी न्यू नगर में राज के घर से सुभाष के घर तक

-खोरहा टोली में पप्पु के घर से गणेश पासवान के घर तक

- कोकर बाजार में दीपक के घर से संदीप के घर तक

Posted By: Inextlive