RANCHI: फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में अप्रैल से सितंबर तक रांची डिवीजन ने पैसेंजर ट्रांसपोर्ट से 140.99 करोड़ रुपए की आय हुई है। यह फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के इसी माह की अवधि की तुलना में 04.68 करोड़ रुपए अधिक है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इस अवधि की तुलना में 03.43 प्रतिशत अधिक है। इस फाइनेंशियल इयर की पहले छमाही में अधिक पैसेंजर्स के सफर के कारण यह वृद्धि संभव हो सकी है। साउथ इस्टर्न रेलवे के रांची डिवीजन ने करंट फाइनेंशियल इयर में यहां से प्रस्थान करनेवाले 8.248 मिलियन पैसेंजर्स ने सफर किया। जबकि पिछले साल इस अवधि में कुल 7.747 मिलियन पैसेंजर्स ने यात्रा की थी।

कल से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

दुर्गा पूजा और दीपावली को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में रांची डिवीजन ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हटिया से पुणे के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक चलेगी। वहीं पुणे से यह ट्रेन 19 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन में 15 कोच हैं। 13 थर्ड एसी कोच के अलावा एक पार्सल और एक जेनरेटर कार भी है। इस ट्रेन का किराया 2190 रुपए है। यह ट्रेन 02846 ट्रेन हटिया स्टेशन से शाम को 18.25 बजें खुलेगी। वहीं राउरकेला 21.20, बिलासपुर 02.15, नागपुर से 10.35, भुसावल से 16.40, पुणे 02.45 बजे पहुंचेगी। 02845 ट्रेन पुणे से 10.45 में खुलेगी और भुसावल 19.50, नागपुर 2.25, बिलासपुर 09.25, राउरकेला से 14.45, हटिया 18.20 बजें आएगी।

Posted By: Inextlive