क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: 20 मार्च के बाद वोटर लिस्ट से किसी का नाम नहीं हटेगा. इस दौरान वोटर लिस्ट में जुड़ने के लिए नए आवेदन लिए जाएंगे. साथ ही एड्रेस में भी बदलाव कराया जा सकेगा. ये बातें झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने सोमवार को कहीं. वह आकाशवाणी के प्रादेशिक समाचार एकांश और दूरदर्शन द्वारा आयोजित लोकसभा चुनाव-2019 वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट है और इसे रेगुलर अपडेट किया जा रहा है.

वोटिंग से 48 घंटे पहले घोषणा पत्र नहीं

कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की समय सीमा निर्धारित कर दी है. अब मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थमने के बाद चुनावी घोषणा पत्र नहीं जारी किए जा सकेंगे.

ईवीएम, वीवीपैट गाडि़यों की जीपीएस मॉनिटरिंग

खियांग्ते ने कहा कि मतदान के पूर्व ईवीएम, वीवीपैट के क्लस्टर प्वाइंट से मतदान केंद्र तक ले जाने और मतदान के बाद बूथ से स्ट्रांग रूम लाने वाले वाहनों की जीपीएस से निगरानी की जाएगी. इसके लिए सेक्टोरल मजिस्ट्रेट के वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा रहेगा, ताकि ईवीएम.वीवीपैट लाने-ले जानेवाले वाहन के लिए निर्धारित रूट चार्ट को लेकर कनफ्यूजन न हो. अगर रूट बदलता है तो कंट्रोल रूम को जानकारी हो जाएगी.

सी-विजिल एप से दर्ज कराएं शिकायत

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कई अप्लीकेशंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस सिलसिले में सी.विजिल एप्प, सुविधा एप्प व समाधान एप्प लांच किए गए हैं. वहीं वोटर हेल्पलाइन नंबर को मतदाताओं की सहूलियत के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी.विजिल एप्प के माध्यम से दर्ज करा सकता है. 100 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी.

घर पहुंचेगा वोटर स्लिप

रंजन ने कहा कि चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए उनके घर पर वोटर स्लिप पहुंचाया जाएगा, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को बूथ पर परेशानी नहीं उठानी पड़े. इसके लिए बीएलओ को निर्देश दे दिए गए हैं.

Posted By: Prabhat Gopal Jha