RANCHI:रांची यूनिवर्सिटी में बीस साल बाद सिंडिकेट का चुनाव होने वाला है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बुधवार को चुनाव की तिथि घोषित कर दी। सिंडिकेट का चुनाव 12 जुलाई को सीनेट की बैठक के दौरान ही होगा। इसी दिन बैठक के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। सिंडकेट चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्र कुलसचिव के कार्यालय से प्राप्त होगा। इससे पहले सिंडिकेट का चुनाव 1999 में हुआ था।

आठ सदस्य चुने जाएंगे

यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत सिंडकेट के लिए आठ सदस्यों का चुनाव होना है। आठ में से चार शिक्षक व चार गैर शिक्षक प्रतिनिधि होंगे। चार शिक्षकों में से दो प्रोफेसर/रीडर होंगे। इनमें कोई विभागाध्यक्ष नहीं होगा। इसके अलावा दो ऐसे लेक्चरर होंगे जिनकी पांच वर्ष की सेवा पूरी हो चुकी हो। इनमें चार में से एक एसटी या एससी से होंगे। इन चार शिक्षक वर्ग के सदस्यों का चुनाव सीनेट के शिक्षक सदस्य करेंगे। इसके बाद चार गैर शिक्षकों में छात्र व गैर शिक्षक सदस्य होंगे। इन चार सदस्यों का चुनाव सीनेट के गैर शिक्षक सदस्य करेंगे। इसमें से एक पिछड़ी जाति एवं एक एसटी या एससी से होंगे।

यह है चुनाव का कार्यक्रम

नामांकन - 6 से 8 जुलाई तक सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक।

नामांकन पत्र की जांच - 9 जुलाई को सुबह 11 से 12 बजे तक।

वैद्य नामांकन की सूची - 9 जुलाई को अपराहृन 3 बजे।

नामांकन वापस - 10 जुलाई को दिन के 11 से 2 बजे तक।

प्रत्याशियों की सूची जारी होगी - 10 जुलाई को शाम 4 बजे।

चुनाव की तिथि - 12 जुलाई को सीनेट की बैठक के दौरान।

मतगणना एवं परिणाम- 12 जुलाई को सीनेट की बैठक के बाद।

Posted By: Inextlive