क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:जिला बार एसोसिएशन चुनाव में शंभू प्रसाद अग्रवाल 8वीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 955 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर बीके राय को 431 मत, महासचिव कुंदन प्रकाशन को 706, कोषाध्यक्ष अमर कुमार को 638, उप कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार भारती को 544, संयुक्त सचिव प्रशासन पवन रंजन खत्री को 523 व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी प्रदीप सरकार को 461 वोट प्राप्त हुए. रविवार की सुबह काउंटिंग के बाद चुनाव अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की. नवनिर्वाचित अधिकारियों का निर्वाचन दो साल सत्र 2019-21 के लिए हुआ है. अधिकारी वर्ग के सात पदों के लिए कुल 42 प्रत्याशी मैदान में थे. मंगलवार को कार्यकारिणी के लिए वोटों की काउंटिंग होगी. रविवार को रिजल्ट की घोषणा के साथ ही कोर्ट कैंपस में जमकर गुलाल उड़े. जीत का जमकर जश्न मना. वकील एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. वहीं, हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों के खेमे में मायूसी दिख रही थी. रिजल्ट को लेकर सुबह से ही कोर्ट कैंपस में वकीलों की भीड़ जमा होने लगी थी.

18 घंटे चली काउंटिंग

शनिवार को काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर डटे हुए थे. करीब 18 घंटे तक मतगणना के बाद रिजल्ट की घोषणा हुई. कार्यकारिणी चुनाव का परिणाम आने के बाद एक साथ सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को चुनाव अधिकारी की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा. रविवार को विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया गया.

2010 से जीत रहे शंभू प्रसाद

बार एसोसिएशन चुनाव में शंभू प्रसाद अग्रवाल की यह आठवीं जीत है. वह 2010 से चुनाव जीत रहे हैं. उपाध्यक्ष बीके राय पिछली बार महज पांच वोट से अनूप कुमार लाल से चुनाव हार गए थे. इस बार बीके राय ने अनूप कुमार लाल को 59 मतों से शिकस्त दी. महासचिव कुंदन प्रकाशन की यह चौथी जीत है. वे पिछली बार चुनाव नहीं लड़े थे. कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित अमर कुमार तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं.

......

ये रहा रिजल्ट

पद निर्वाचित मत निकटतम प्रतिद्वंदी मत

अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल 955 अनिल परासर 329

उपाध्यक्ष बीके राय 431 अनूप कुमार लाल 372

महासचिव कुंदन प्रकाशन 706 संजय कुमार विद्रोही 603

कोषाध्यक्ष अमर कुमार 638 मुकेश कुमार केसरी 581

उप कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार भारती 544 असीम कच्छप 360

संयुक्त सचिव प्रशासन पवन रंजन खत्री 523 भरत चंद्र महतो 274

संयुक्त सचिव लाइबे्ररी प्रदीप सरकार 461 प्रदीप नाथ तिवारी 391

Posted By: Prabhat Gopal Jha