LUCKNOW: रंगीले थानेदार राजेश यादव की जांच सुस्त रफ्तार से जारी है। एसपी प्रोटोकाल अभी तक आरोपी दरोगा राजेश यादव का ही बयान दर्ज नहीं कर पायें हैं। हालांकि उन्होंने पीडि़त लड़की और उसके ब्वायफ्रेंड का बयान तीन दिन पहले ही दर्ज किया था। लेकिन राजेश यादव का बयान अभी नहीं दर्ज हो सका है। एसपी प्रोटोकाल अनिल मिश्रा का कहना है कि सिर्फ राजेश यादव का ही नहीं बल्कि मामले से जुड़े कुछ और लोगों के भी बयान लिये जाएंगे। एसपी प्रोटोकाल का कहना है कि लड़की और लड़के ने जो भी बयान दर्ज कराये हैं उसे रिकार्ड कर लिया गया है। जांच के दौरान पीडि़त के आरोपों को पुख्ता करने के लिए कुछ और लोगों से बयान लिये जाएंगे।

कई और जांचों की वजह से हो रहा है डीले

एसएसपी यशस्वी यादव ने दो दिन के अंदर रिपोर्ट अनिल मिश्रा से मांगी थी। लेकिन मामले के क्भ् दिन के बाद भी जांच पूरी ना होने पर एसपी प्रोटोकाल का कहना है कि फिलहाल उनके पास पहले से भी पेंडिंग कई जांचे हैं जिन पर काम किया जा रहा है। बहुत जल्द ही यह जांच भी पूरी कर ली जाएगी और रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मानकनगर एसओ पर लगे आरोपों की जांच गंभीरता से की जा रही है और डे बाई डे एसएसपी साहब को अवगत भी कराया जा रहा है। बाकी बयान पूरे होते ही कंक्लूजन निकाल कर जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जाएगी। वहीं इस मामले में एसएसपी यशस्वी यादव का कहना है कि अभी रिपोर्ट नहीं आयी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive