Ranchi; होली का खुमार जब रांचीआइट्स के सर चढ़कर बोल रहा हो तो गीतों में होली की खूशबू क्यों नहीं आएगी. यही वजह है कि होली में हिंदी और भोजपुरी के वीडियो और ऑडियो एलबम की बिक्री धूम मचाए हुए है. सीडी विक्रेताओं का कहना है कि होली के दिन रात दस बजे तक गीतों की डिमांड रहती है.

रंग खिल जाते हैं
डेली मार्केट के सीडी विक्रेता वसीम बताते हैं कि होली के गीतों में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गीत रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे और शोले का होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों मेें रंग मिल जाते हैं, सबका फेवरिट बना हुआ है। यंगस्टर्स अक्षय कुमार की मूवी वक्त के होली सांग लेट्स प्ले होली की डिमांड कर रहे हैं

डेली 100 से ज्यादा सीडी
डेली मार्केट में ऑडियो और वीडियो की सीडी की दुकान चलानेवाले अमर इलेक्ट्रॉनिक्स के सोनू बताते हैं कि होली से एक सप्ताह पहले से होली कीसीडी की डिमांड बढ़ गई है। हमारे यहां ऑरिजनल ऑडियो और वीडियो सीडी बेची जाती है और इसकी रेंज 30 से लेकर 50 रुपए तक है।

भोजपुरी के भी हैं दीवाने
वसीम बताते हैं कि हर होली सांग की अपनी खूबसूरती है, लेकिन होली के भोजपुरी गीतों में झूमने का अपना ही मजा है। भोजपुरी गीतों में गुड्डू रंगीला की रसदार होली और छैला बिहारी की मजेदार होली की सीडी ज्यादा डिमांड में है। होली की सीडी की डिमांड होली के दो दिन पहले पीक पर होती है। इस साल होली में मनोज तिवारी, भरत शर्मा, देवी, कल्पना और कल्लू के गीतों की डिमांड है। संदीप कपूर, सोनिया शर्मा और बीजी शर्मा का गीत सैंया खेलब होली फेविकोल से कल्लू का रंग बरसे फागुन में और बलमा बिहार वाला लोगों को लुभा रहा है।

Posted By: Inextlive