Meerut : क्रिकेट के दीवानों के लिए बुरी खबर है. ऐसी खबर जो आपको झकझोर सकती है. राहुल द्रविड और युवराज सिंह जैसे स्टार खिलाडिय़ों की अव्वल मेजबानी करने वाली स्पोटर्स सिटी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

हर साल की तरह इस बार भी मेरठ को हाई वोल्टेज रणजी मुकाबले की मेजबानी मिली है, ये मुकाबला यूपी बनाम तमिलनाडु के बीच होना है, लेकिन चौकाने वाली बात है कि मेरठ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच की मेजबानी ठुकराने का पूरा प्लान बना लिया है। एमडीसीए के इस फैसले से क्रिकेट फैंस को करारा धक्का लगा है।
ये क्या हो गया
12 जुलाई के अंक में आई नेक्स्ट ने मेरठ में यूपी बनाम तमिलनाडु मैच की खबर प्रकाशित की थी। शुक्रवार को बीसीसीआई की वेबसाइट पर भी 21 से 24 नवंबर तक होने वाले रणजी ट्राफी ग्रुप बी में यूपी बनाम तमिलनाडु मैच की मेजबानी मेरठ को मिलना शो हो गया था। लेकिन एमडीसीए के पदाधिकारी के हैरतअंगेज बयान ने इस मैच की मेजबानी पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस पदाधिकारी की मानें तो वो इस मैच की मेजबानी के मूड में नहीं है। उन्होंने कारण नहीं बताते हुए मैच ठुकराने की बात कुबूली है और वो अपनी रिपोर्ट इस संबंध में यूपीसीए को भी भेजने वाले हैं।

दूसरी बार है धोखा
स्पोट्र्स सिटी के साथ ये षडय़ंत्र पहली बार नहीं हो रहा है। पिछले रणजी सत्र में भी यूपीसीए ने मेरठ को सबसे बड़े मुकाबले यूपी बनाम दिल्ली की मेजबानी सौंपी थी, लेकिन सहवाग, गंभीर जैसे बड़े खिलाडिय़ों के खेलने की पुष्टिï के बाद एमडीसीए के हाथ पांव फूल गए। इसके पीछे भामाशाह पार्क का छोटा मैदान और दर्शकों के बैठने, सिक्योरिटी जैसी तमाम वजह रही। एसोसिएशन ने स्टेडियम में भी मैच के लिए संपर्क किया, लेकिन खेल विभाग ने भी मैदान देने से मना कर दिया। जिसके बाद ये मैच गाजियाबाद को चला गया। तब मेरठ ने यूपी बनाम कर्नाटका मैच की मेजबानी की थी। ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है। जिससे माना जा रहा है कि एमडीसीए छह से नौ दिसंबर तक होने वाले यूपी बनाम सर्विसेज मैच की मेजबानी के लिए हां कर सकता है। ऐसे में गाजियाबाद तमिलनाडु मैच की मेजबानी कर सकता है।
कुछ खट्टा कुछ मीठा
तमिलनाडु मुकाबले में अपनी सिटी के क्रिकेट फैंस को कुछ खट्टा कुछ मीठे का अहसास हो सकता था, क्योंकि दोनों ही टीम के कुछ खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं और नवंबर में ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। जहां पहले वह वनडे सीरीज खेलेगी।
ये होते फिगर एंड फैक्ट्स

- टीम इंडिया नवंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहेगी, जहां वो
पहले वनडे सीरीज खेलेगी। सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार भी टीम का हिस्सा होंगे, ऐसे में ये दोनों रणजी मुकाबले में मौजूद नहीं रहते।
- टीम इंडिया में चयन के बाद से हर कोई भुवी को मेरठ में खेलते देखना चाहता है। लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस का ये सपना पूरा होना मुश्किल लग रहा है।
- पीयूष चावला की शादी नवंबर में है, पीयूष का मैच में खेलना नामुमकिन था।
- तमिलनाडु के दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन कर
रहे हैं ऐसे में उनका चयन भी द.अफ्रीका दौरे के लिए होना आसान लग रहा है। जिससे वह भी इस मैच का हिस्सा नहीं होते।
- अगर सहवाग और गंभीर की वापसी होती है तो फिर मुरली विजय का चुना जाना मुश्किल होगा। ऐसे में वह फिर तमिलनाडु की ओर से
रणजी खेलते।
- वहीं टीम इंडिया का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज एल बालाजी और बद्रीनाथ
स्टार क्रिकेटर इस मैच का हिस्सा हो सकते थे
- राहुल द्रविड और युवराज सिंह के आने के बाद ये तीसरा मौका
होता, जब मेरठ में बड़े क्रिकेटर्स मैच खेलते।

"बीसीसीआई की वेबसाइट पर तो पिछले साल भी मेरठ को दिल्ली से मुकाबले की मेजबानी मिलने की जानकारी थी। हम तमिलनाडु मुकाबला लेने के पक्ष में नहीं है। यूपीसीए को हम अपनी रिपोर्ट पेश कर देंगे। अब हम ये मुकाबला क्यों नहीं लेना चाहते हैं ये मैं अभी नहीं बता सकता हूं."
-डॉ। युद्घवीर सिंह, सचिव एमडीसीए

सितारे जमीं पर

Posted By: Inextlive