prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आरएसएस के चतुर्थ सर संघ चालक प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भईया) विश्वविद्यालय प्रयागराज (पूर्ववर्ती इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय) में वार्षिक परीक्षा-2019 नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जा रही है. बुधवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में विवि द्वारा गठित विशेष निरीक्षण टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान युवा सम्राट राजीव गांधी डिग्री कॉलेज, गौहरपुर सरायममरेज में दो फर्जी परीक्षार्थी ऐसे पकड़े गए जो दो अन्य परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे. परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनीता यादव ने बताया कि औचक निरीक्षण में दोनों परीक्षार्थियों को पकड़कर परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को सौंपा गया तथा केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वह उन दोनों फर्जी परीक्षार्थियों तथा उस कक्ष के कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं.

एक केन्द्र से पकड़े गए 23 नकलची

कुलपति प्रो. राजेन्द्र यादव द्वारा यह निर्देशित किया गया कि यदि परीक्षा केन्द्र द्वारा फर्जी परीक्षार्थियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जाती है तो यह माना जाएगा कि सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र भी इसी कार्य में लिप्त है और सामूहिक नकल में सहयोग हेतु अग्रसर है. सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र/महाविद्यालय के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी. गुरुवार की परीक्षाओं के दौरान विवि द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा केन्द्र शिव श्याम महाविद्यालय शहबाजपुर हनुमानगंज से 23 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए. इन्हें अनुचित साधन प्रयोग में आरोपित किया गया है.

Posted By: Vijay Pandey