AIB रोस्‍ट को लेकर उठने वाले विवादों का क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी न्‍यायालय तो कभी किसी सेलीब्रिटी के मुंह से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल ही जाती हैं. इतना ही नहीं प्रोग्राम के ऑग्रेनाइजर्स के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हुई और इसके वीडियो को यू ट्यूब से हटवा तक दिया गया. इसी क्रम में अब ताजा बयान आ रहा है बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की ओर से.

क्या है जानकारी
दरअसल संजय लीला भंसाली ने AIB रोस्ट को लेकर अपने चहेते एक्टर रणवीर सिंह का जमकर फटकार लगाई है. बताते चलें कि उन्होंने उनको यह फटकार रोस्ट शो का हिस्सा बनने को लेकर लगाई है. उन्हीं की तरह और भी कई सेलीब्रिटीज ने इस शो के बारे में तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. ऐसे में शो को प्रतिबंधित भी कर दिया गया था.
क्या कहा संजय लीला भंसाली ने
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान ऐसा हुआ. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने शूट के दौरान रोस्ट शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर रणवीर को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, 'तुम लोग बिल्कुल इडियट हो. स्टार्स ऐसे व्हवहार नहीं करते.' उन्होंने सलाह देते हुए कहा, 'शाहरुख और सलमान से कुछ सीखो. छिछोरा बनने की जरूरत नहीं है. जनता के चहेते होने की वजह से तुम्हें पता होना चाहिए कि तुम्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.'
जरा हटकर था एक बयान  
बताते चलें कि इससे पहले AIB roast के लिए आमिर खान भी करण जौहर और अर्जुन कपूर का खुलकर विरोध कर चुके हैं. वहीं कभी कुछ ही दिनों पहले राखी सावंत ने तो इस शो को लेकर ऐसा बयान दे दिया था, जो हर किसी की प्रतिक्रिया से अलग था. राखी का कहना था कि शो में करन जौहर और रणवीर सिंह की आवाज को डब करके प्रसारित किया गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma