- आरोपी कथित आर्मी जवान, पहले से शादीशुदा

- महिला हेल्पलाइन पहुंचा मामला, केस नहीं हुआ दर्ज

देहरादून: विकासनगर थाना इलाके की एक युवती ने कथित आर्मी जवान पर शादी का करारनामा कर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीडि़ता द्वारा विकासनगर थाने में इस मामले को लेकर तहरीर दी गई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. थाना पुलिस ने यह कह रिपोर्ट करने से इनकार कर दिया, मामला पहले से महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के लिए दर्ज है साथ ही घटना दूसरे थाना क्षेत्र की है.

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दिमागी तौर पर कमजोर हैं और मां जेल में एक मामले में सजा काट रही है. ऐसे में वह करीब 8 महीने पहले अपनी बहन के साथ विकासनगर रहने आ गई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात अरोपी से हुई और मुलाकात दोस्ती में बदल गई. कुछ दिन दोनों में बातचीत होती रही और एक दिन आरोपी उसे घुमाने के नाम पर मसूरी ले गया. पीडि़ता ने बताया कि वहां उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. दून लौटने के बाद उसने शादी की बात छेड़ी तो आरोपी ने 10 रुपए के स्टैंप पेपर पर उससे शादी का करारनामा बना लिया और उसके साथ किशन नगर में किराए के मकान पर रहने लगा. कुछ समय बाद वह प्रेग्नेंट हो गई, दो महीने साथ रहने के बाद आरोपी यह कह फरार हो गया कि उसकी छुट्टियां खत्म हो गई हैं और वह ड्यूटी पर लौट रहा है. पीडि़ता ने बताया कि वापस लौटने बाद उसका फोन स्विच ऑफ है और कोई संपर्क दोनों का नही हुआ. कुछ वक्त बाद उसे पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है. उसने इसकी कंप्लेन पुलिस से की तो मामला महिला हेल्पलाइन को ट्रांसफर कर दिया गया. विकासनगर थाना इंचार्ज महेश जोशी का कहना है कि मामला पहले से ही महिला हेल्पलाइन में पेंडिंग है, साथ ही दूसरे थाना क्षेत्र का है, ऐसे में एफआईआर भी कोतवाली में दर्ज की जाएगी.

Posted By: Ravi Pal