Dehradun: हाथीबड़कला क्षेत्र से घटतौली और बेवजह देरी करने की कंप्लेन डीएसओ ऑफिस को मिल रही थी. कंप्लेन है कि शॉप संचालक लोगों को घंटों लाइन में लगने के लिए कह देता है. जिस कारण लोगों को बकायदा छुट्टी लेकर राशन की दुकान में जाना पड़ता है. हालत इस कदर खराब है कि कई बार तो रात के एक बजे से लाइन लग जाती है. ट्यजडे देर रात तक जब लाइन में खड़े लोगों को राशन नहीं मिला तो उन्होंने अपने राशन कार्ड दुकान के बाहर अपने स्थान पर रख दिए. ताकि वह वेडनसडे मॉर्निंग उसी स्थान पर खड़े हो सके.


राशन कार्ड मिले गायबवेडनसडे मॉर्निंग में जैसे ही लोग शॉप पर पहुंचे तो देखा कि सभी के राशन कार्ड गायब है। थोड़ी ही देर में सभी लोग वहां पर जुट गए। कुछ लोगों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो एक कबाड़ी के बोरे में सभी के राशन कार्ड मिल गए। आक्रोशित लोगों ने कबाड़ी की जमकर धुनाई कर दी। गुस्साए लोगों ने राशन की दुकान में भी हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि काला बाजारी करने के चक्कर में शॉप ओनर बेवजह राशन देने में देरी करता है। जिसके कारण लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रह कर वक्त जाया करना पड़ता है। एरिया के लोगों ने इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को रिटेन कंप्लेन देने का निर्णय भी लिया। वर्जन-यह बड़ी लापरवाही है। इसकी गंभीरता के साथ जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई कई जाएगी।-एमएस बिसेन, डीएसओ

Posted By: Inextlive