- 355 सेंटर्स पर ऑर्गेनाइज राष्ट्रगौरव का एग्जाम सक्सेजफुली हुआ कंडक्ट

- फ‌र्स्ट मीटिंग में 1,50,981 और सेकेंड मीटिंग में 27115 थे रजिस्टर्ड

GORAKHPUR : क् लाख 70 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स, फ्भ्भ् सेंटर्स और एक बड़ा एग्जाम, जिसमें यूनिवर्सिटी पास हो गया। सैटर्डे को यूनिवर्सिटी में ऑर्गेनाइज राष्ट्रगौरव का एग्जाम सक्सेजफुली कंडक्ट होने के बाद यूनिवर्सिटी ने राहत की सांस ली। इतने बड़े एग्जाम में यूनिवर्सिटी को किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं फेस करनी पड़ी। इसमें फ‌र्स्ट मीटिंग में क्,भ्0,98क् स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। फ‌र्स्ट मीटिंग में सिर्फ फ‌र्स्ट इयर के स्टूडेंट्स को एग्जाम में शामिल होना था। जबकि सेकेंड और थर्ड इयर का एग्जाम सेकेंड मीटिंग में ऑर्गेनाइज हुआ जिसमें ख्7,क्क्भ् स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

फ‌र्स्ट मीटिंग में लगभग भ्00 रहे एब्सेंट

यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज में ऑर्गेनाइज हुए इस एग्जाम में स्टूडेंट्स की तादाद काफी ज्यादा थी। सिर्फ यूनिवर्सिटी सेंटर की बात करें तो इसमें फ‌र्स्ट मीटिंग में ख्8क्ख् और सेकेंड मीटिंग में क्क्म्9 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल ने बताया कि इसमें फ‌र्स्ट मीटिंग में लगभग भ्00 स्टूडेंट्स एब्सेंट रहे।

Posted By: Inextlive