GORAKHPUR: सर राष्ट्रगौरव का नंबर मार्कशीट में अंकित न होने के चलते रिजल्ट इनकंप्लीट है। जिसके चलते अगली क्लास में एडमिशन नहीं मिलेगा। प्लीज सर इस प्राब्लम को शार्ट आउट कीजिए ना परीक्षा नियंत्रक के पास आईं सीआरडी पीजी कॉलेज की ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने अपनी प्राब्लम को रखा। ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स वंदना, रोली, सरिता गौड़, ज्योति, रचना सिंह आदि की माने तो वह सीआरडी पीजी कॉलेज में बीएससी होम साइंस थर्ड इयर की स्टूडेंट्स हैं। राष्ट्रगौरव का पेपर बीएससी फ‌र्स्ट इयर में ही दे दी थी। लेकिन पास नहीं होने के कारण सेकेंड इयर में भी परीक्षा दी थी। लेकिन नंबर मार्कशीट पर अंकित नहीं हुआ। थर्ड इयर में फिर से राष्ट्र गौरव की परीक्षा दी है। लेकिन इस भार भी हम लोगों का नंबर मार्कशीट पर पर अंकित नहीं हुआ है। जिसकी वजह से हमारा रिजल्ट इनकंप्लीट है। ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स की माने तो जब तक उनके रिजल्ट कंप्लीट नहीं हो जाते तब तक वह अगली क्लास में एडमिशन नहीं ले सकती हैं। वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र सिंह ने ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि 2-3 दिन के भीतर समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive