आगरा. राष्ट्रीय लोकदल संकल्प रैली के बहाने आगरा में नब्ज टटोलने की जुगत में जुट गया है. आगामी 30 जनवरी को कोठी मीना बाजार में आयोजित संकल्प रैली को रालोद के मुखिया और केन्द्रीय विमानन मंत्री सम्बोधित करेंगे. इसके लिए रालोद के पदाधिकारी रैली को सक्सेसफुल बनाने में लगे हुए हैं. रालोद के पदाधिकारियों का कहना है कि कोठी मीना बाजार के ग्राउन्ड में अब तक हुई रैलियों से सबसे बड़ी रैली होगी.


पांच लोकसभा क्षेत्रों से लाखों की भीड़ जुटाने का दावा
गुरुवार को कोठी मीना बाजार ग्राउंड में होने जा रही रालोद की संकल्प रैली में पांच लोकसभा क्षेत्रों से लाखों की भीड़ जुटाने का दावा रालोद के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसमें फतेहपुरसीकरी, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ व मथुरा से विधान सभा व बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए रैली स्थल के बाहर  आठ बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जाएगीं, जिससे लोग आसानी से रालोद मुखिया को सुन सकें। गौरतलब है कि आगरा में फतेहपुर सीकरी व किरावली क्षेत्र को जाट बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। इसके अलावा आगरा की नौ विधान सभाओं में भी जाट मतदाता अच्छी-खासी संख्या में हैं। इसमें फतेहपुर सीकरी में तकरीबन एक लाख, आगरा रुरल में 70-80 हजार, खेरागढ़ में 30 हजार, एत्मादपुर में 28 हजार, आगरा दक्षिण में 25 हजार, आगरा छावनी में 20 हजार, आगरा उत्तर में 15-18 हजार जाट मतदाता हैं। इसके अलावा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में दो लाख से भी ज्यादा और आगरा लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन एक लाख से ज्यादा मतदाता है। मौजूदा समय में जाट नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

Posted By: Inextlive