रक्षित दुनिया के लिए बने इंटरपोल फाउंडेशन में भारत के रतन टाटा को बोर्ड का सदस्‍य बनाया गया है. इसमें पुलिस के अलावा व्‍यापार संघ सरकार और सिविल सोसायटी के लोग भी शामिल हैं. इस फाउंडेशन में रतन टाटा का शामिल होना हमारे देश के लिए बेहद गर्व की बात है. इंटरपोल फाउंडेशन का मानना है कि सिर्फ पुलिस दुनिया को सुरक्षित नहीं रख सकती बल्कि इसमें अन्‍य लोगों का भी सहयोग होना बहुद आवश्‍यक है.

फाउंडेशन को है गर्व
गौरतलब है कि टाटा संस के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा को इंटरपोल फाउंडेशन के बोर्ड में नियुक्त किया गया है. वे फाउंडेशन की दो वैश्विक पहल में अपना योगदान करेंगे. ऐसे में फाउंडेशन ने कहा कि संगठन को गर्व महसूस हो रहा है कि टाटा संस के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने इसके बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में शामिल होने और सांस्कृतिक निधि की सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सहयोग के चैनलों के आधुनिकीकरण की पहलों की सफलता में योगदान करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.
और कौन है सदस्यों में
अन्य सदस्यों में एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट गुलिवर, क्रेडिट एग्रीकोल के अध्यक्ष जीन मारी सैंडर, अब्राज कैपिटल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरिफ नकवी और रेनों-निसान अलायंस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्लोस घोस्न इसमें शामिल हैं. वहीं जानकारी है कि अलबर्ट-2 डि मोनाको फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के मानद अध्यक्ष हैं और एलियास मुर अध्यक्ष हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma