तृणमूल कांग्रेस के मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि रतन टाटा अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. दरअसल ममता के ये मंत्री टाटा के दिए बयान से बौखला गए हैं. टाटा ने बुधवार को कहा था कि वेस्ट बंगाल में इंडस्ट्रियलाइजेशन के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

अभी भी हवा में उड़ रहे टाटा: मित्रा
अमित मित्रा ने कहा कि टाटा अपने दिमाग का बैलेंस खो चुके हैं. अभी भी हवा में उड़ने की उनकी आदत बरकरार है.  मित्रा ने कहा कि वह इस बात से चकित हैं कि उनके कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें यहां की मौजूदा स्थिति के बारे में नहीं बताया है. यहां तक की उनकी खुद की कंपनियों के भी  इसके बारे में शायद पता नहीं है. बुधवार को रतन टाटा कंपनी की एनुअल मीटिंग में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंचे थे. इस मौके पर टाटा ने कहा था कि वेस्ट बंगाल में इंडस्ट्रियलाइजेशन के नाम पर कुछ नहीं हो रहा. यहां इंडस्ट्रीज का डेवलपमेंट थम सा गया है.
टाटा को वेस्ट बंगाल से हटाना पड़ा था प्लांट
रतन टाटा ने कहा था पश्चिम बंगाल की सरकार को नरेंद्र मोदी से कुछ सीखना चाहिए. साल 2008 में टाटा को वेस्ट बंगाल के सिंगूर से अपना प्लांट हटाना पड़ा था. इसके बाद कंपनी के गुजरात के मानिंद में प्लांट लगाया. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के चीफ मिनिस्टर थे. टाटा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी भी ममता किसानों को उनकी जमीन नहीं दिला पाई हैं. जिससे उनका दोहरा रवैया साफ पता चलता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra