Varanasi: फेसम रथयात्रा मेला के दूसरे भीड़ बढ़ते ही सारी तैयारियां मानो ध्वस्त हो गईं. मेला-ठेला भले रथयात्रा और आस-पास की सड़कों तक फैला था मगर रूट डायवर्जन के चलते आधा शहर गुरुवार की शाम भीषण जाम की चपेट में आ गया. जाम ऐसा था कि रात तक इससे छुटकारा नहीं मिला और लोग सड़कों पर कभी खिसकते और कभी सरकते रहे.


बारिश बाद बिगड़े हालात मेले के चलते हालत यूं ही नहीं बिगड़े.?इसमें मेन रोल रहा बारिश का। शाम करीब साढ़े तीन बजे बादल झूम कर बरस उठे। सैकड़ों लोग जहां-तहां रूक कर खुद को बारिश से बचाने की कोशिश करने लगे। करीब 40 मिनट बाद बारिश रूकी तो अचानक सभी अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े। रथयात्रा मेला के लिए रूट डायवर्जन के कुछ सड़कों पर ट्रैफिक लोड?अचानक से बढ़ गया और हालत इतनी खराब हो गयी कि रात 8 बजे तक लोग जाम से जूझते रहे। इन सड़कों पर फंसे लोगजाम का ज्यादा असर सिगरा-महमूरगंज रोड,  कमच्छा भेलूपुर रोड, लक्सा-गिरजाघर रोड, लक्सा-जद्दूमंडी रोड के अलावा गिरीनगर कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, सिद्धगिरी बाग रोड पर देखने को मिला.?जगह-जगह पानी भी भर जाने से स्थिति ज्यादा खराब हो गयी.?जाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गए।दूसरे दिन उमड़ी भीड़
पहले दिन जहां मेले में भीड़ जहां नार्मल थी वहीं दूसरे दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन को ज्यादा भीड़ पहुंची.?काशी नरेश अनंत नारायण सिंह भी दर्शन के लिए पहुंचे। कई अन्य वीआईपी ने भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Posted By: Inextlive