तीन माह से नहीं मिला था राशन, विरोध करने पर हुआ था हमलावर हुआ डीलर

Meerut। माधवपुरम सेक्टर-तीन में राशन डीलर की गुंडई से पूरा क्षे्रत्र परेशान है। तीन महीने से राशन न मिलने का रविवार को एजेंसी पर विरोध करने गए एक ग्राहक को डीलर ने बंधक बनाकर पीटा तो वहीं उसका राशन कार्ड फाड़कर फेंक दिया। डीलर से चंगुल से ग्राहक ने भागने की कोशिश की तो उसने फायर झोक दिया। जिससे ग्राहक समेत पास खड़ी महिलाएं बाल-बाल बची।

हो गया था विवाद

ब्रह्मापुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर-तीन में लोकेश को सरकारी सस्ते राशन की दुकान आवंटित है। लोकेश ने एजेंसी अपने दोस्त प्रमोद को दे रखी है। सेक्टर-तीन निवासी राकेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि गत तीन माह से उन्हें राशन नहीं दिया गया। जिसका विरोध करने पर रविवार को लोकेश, प्रमोद आदि ने मारपीट कर दी। और राशन कार्ड फाड़कर फेंक दिया। आरोपियों ने बंधक बना लिया। चंगुल से राकेश ने जैसे ही भागने की कोशिश की आरोपियों ने फाय¨रग कर दी। जिससे वह बाल-बाल गच गए। जानकारी पर पुलिस ने एक हमलावर शिवम को पकड़ लिया है।

पीडि़त राकेश शर्मा के बेटे अनुराग शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। मारपीट दोनों तरफ से हुई है। फरार आरोपी पकड़े जाएंगे।

रघुराज सिंह, इंस्पेक्टर-ब्रह्मापुरी।

Posted By: Inextlive