Gorakhpur : हीरो हमेशा विलेन पर भारी पड़ता है. यह रामायण में ही नहीं बल्कि हकीकत और फिल्मों में भी कुछ ऐसा ही होता है. मगर दशहरा में आयोजित होने वाली रामलीला में कुछ इसके अपोजिट हो रहा है. जहां रामायण की तरह रावण का वध तो राम करेंगे. मगर लीला का सबसे महंगा करेक्टर राम नहीं बल्कि रावण है. गोरखपुर में हो रही अधिकांश रामलीला में रामायण के विभिन्न करेक्टर का रोल प्ले कर रहे कलाकारों में सबसे महंगे रावण और परशुराम का रोल प्ले करने वाले एक्टर है.


राम की पूजा, रावण की पॉकेट गर्मरामलीला के मंच पर भले ही प्रभु राम मंचन देखने आने वाली सैकड़ों पब्लिक को अपना आशीर्वाद देते हो और उनके एक तीर से मारा गया राक्षस सीधे स्वर्ग जा रहा हो। मगर हकीकत में भगवान राम खुद रावण से प्रताडि़त है। क्योंकि मंच पर राम के किरदार की आरती उतार कर पूजा तो हो रही है, मगर पर्दे के पीछे रावण की पॉकेट अधिक गर्म हो रही है। सिटी में चल रही रामलीला में अगर राम को डेली का एवरेज मेहनताना लगभग 800 रुपए मिल रहा है तो रावण को लगभग 1100 रुपए। भगवान राम की तरह हाल माता सीता और लक्ष्मण का भी है। लंका जलाने वाले हनुमान रावण से पीछे नहीं है। तीन घंटे का गुस्सा पड़ रहा सबसे भारी


राम, सीता, रावण, हनुमान के अलावा रामलीला में एक और करेक्टर ऐसा है, जिसका रोल तो कुछ घंटे का है, मगर सबसे अधिक याद उसी को किया जाता है। हम बात कर रहे हैं परशुराम जी की। सीता स्वयंवर में धनुष टूटने के बाद परशुराम के गुस्से से सभी डर जाते है। इसके बाद स्टार्ट होता है रामलीला का सबसे फेवरेट मंचन परशुराम-लक्ष्मण संवाद। सिर्फ इसी संवाद के बाद परशुराम का करेक्टर खत्म हो जाता है। मगर मेहनताना अगर देखा जाए तो एक दिन में कुछ घंटे के रोल के लिए परशुराम जी को रोल प्ले करने वाले किरदार को लगभग 2500 रुपए दिया जाता है। बिहार से आए कलाकारबर्डघाट में चल रही रामलीला कमेटी के महामंत्री पुरूषोत्तम दास ने बताया कि इस बार सभी कलाकार बिहार के दरभंगा से आए है। वहीं कौड़ीराम में चल रही फेमस रामलीला में मथुरा से कलाकार आए हैं। रामलीला कमेटी के सलाहकार अभिषेक राय ने बताया कि इस रामलीला में भी रावण राम पर भारी है। रावण को जहां मंचन के लिए 25 हजार रुपए दिया जा रहा है, वहीं राम को लगभग 22 हजार रुपए और लक्ष्मण को 10 हजार रुपए। परशुराम को एक दिन के रोल के लिए ही 15 हजार रुपए दिया जा रहा है। जबकि सीता और हनुमान का रोल कमेटी का ही कोई शख्स अदा करता है। राम पर भारी रावणकरेक्टर        - मेहनताना (लगभग), एक दिन काराम            - 600 से 900 रुपएरावण          - 800 से 1200 रुपएपरशुराम       - 2000 से 2500 रुपएलक्ष्मण        - 250 से 600 रुपएसीता          - 300 से 500 रुपएहनुमान        - 800 से 1200 रुपए

रामलीला में हर करेक्टर का अहम रोल होता है। मगर रावण का किरदार सबसे दमदार होता है। इसलिए वह महंगा भी होगा। पूरी रामलीला में सबसे महंगा किरदार रावण और हनुमान का है। वैसे परशुराम भी महंगे है, मगर उनका किरदार कुछ घंटों का रहता है। मदन झा, श्री कृष्ण आदर्श रामलीला मानस उत्थान समितिreport by : kumar.abhishek@inext.co.inphoto : Arun Kumar

Posted By: Inextlive