बीजेपी के सीनियर लीडर सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी के तत्‍वाधान में आयोजित एक सेमिनार 'मैं और मेरा भारत' में कहा कि लंकापति रावण दरअसल गाजियाबाद में रहने वाला एक दलित युवक था.


गाजियाबाद का दलित था रावणसीनियर बीजेपी लीडर सुब्रमण्यम स्वामी ने बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी में यूथ इन एक्शन की ओर से आयोजिज सेमिनार 'मैं और मेरा भारत' में कहा कि लंकापति रावण दरअसल गाजियाबाद के निकट स्थित बसरख का रहने वाला था और वह गाजियाबाद से लंका पहुंचा था. गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रावण का डीएनए दलित जाति का है. उन्होंने कहा कि रावण लंका का नही बल्कि यूपी का रहने वाला था. इसके साथ ही रावण की बहन मंदोदरी भी मेरठ की रहने वाली थी. उन्होनें कहा कि रावण ने कैलाश पर तपस्या करके भगवान शिव को खुश किया और वरदान ले लिया. इसके बाद रावण ने कुबेर की बनाई लंका पर आक्रमण करके कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा कि इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण भी उपलब्ध हैं. जल्द बदलेंगे हिस्ट्री बुक्स
इस सेमिनार में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बीजेपी सरकार जल्द ही हिस्ट्री बुक्स में आमूल-चूल बदलाव करेगी. उन्होंने कि अंग्रेजों द्वारा लिखी गई हिस्ट्री बुक्स में आर्यन और द्रविड़ को अलग बताया गया है और देश के महापुरुषों की अपेक्षा अकबर, शेरशाह और बाबर जैसे आक्रमणकारियों के बारे में पढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि इन किताबों को जल्द ही दुरस्त किया जाएगा.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra