अपने रूममेट के होमोसेक्‍सुअल वीडियो को सार्वजनिक करने के दोषी ठहराए गए इंडियन स्टूडेंट धारुन रवि के माफीनामे को पीडि़त छात्र के परिवार ने दिखावा कहकर खारिज कर दिया है. इसके साथ ही रवि की एक महीने की सजा फ्राइडे से शुरू हो गई.


20 वर्षीय रवि को अपने रूममेट टायलर क्लेमेंटी के दूसरे व्यक्ति के साथ अंतरंग संबंधों की सितंबर, 2010 में वीडियोग्राफी करने का दोषी पाया गया है। वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद क्लेमेंटी ने आत्महत्या कर ली थी। अदालत ने रवि को नफरत फैलाने के आरोप में एक महीने की जेल, तीन साल तक परिवीक्षा में रहने और 300 घंटे तक सामुदायिक सेवा करने व दस हजार डॉलर (करीब साढ़े पांच लाख रुपये) जुर्मानेकी सजा सुनाई है। रटगर्स यूनिवर्सिटी के एक्स स्टूडेंट रवि को थर्सडे को मिडलसैक्स काउंटी जेल भेज दिया गया है। रवि ने हाल ही में पहली बार पब्लिकली अपने एमच्योर और क्रूअल बिहेवियर के लिए माफी मांगी थी। हालांकि क्लेमेंटी के परिजनों ने उसके माफीनामे को नकार दिया। साथ ही उसे कम सजा सुनाए जाने पर निराशा व्यक्त की।

Posted By: Inextlive