टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया कि अब वह भारतीय वनडे टीम में कोर्इ बदलाव नहीं करेंगे। यानी कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में मौजूदा भारतीय टीम ही हिस्सा लेगी। शास्त्री के इस बयान के बाद उन दिग्गज खिलाड़ियों को झटका लगा है जो वर्ल्डकप में खेलने की आस लगाए बैठे थे।


मुंबई (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि, वह अब टीम में कोई फेरबदल नहीं करने वाले। वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले भारत को बस 13 वनडे मैच खेलने हैं ऐसे में भारतीय टीम में अब कोई खिलाड़ी अंदर या बाहर नहीं होगा। बता दें भारत को पांच जून का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वर्ल्ड कप मैच खेलना है। ऐसे में शास्त्री ने साफ कर दिया कि मौजूदा भारतीय टीम में जो 15 खिलाड़ी हैं उन्ही में से किन्हीं 11 को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा। टीम में बदलाव का वक्त निकल गया


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले शास्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात बताई। उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने 15 खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। टीम में बदलाव का वक्त निकल गया। अब समय आ गया कि एक टीम के रूप में अपने खेल को और निखारें। इसी के साथ उम्मीद करता हूं कि कोई खिलाड़ी इंजर्ड न हो ताकि फिर किसी दूसरे विकल्प पर विचार न करना पड़े।' शास्त्री के इस बयान से साफ है कि वह अब मौजूदा 15 सदस्यीय टीम के इतर किसी दूसरे खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं खिलाएंगे। इसी के साथ भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों युवराज सिंह, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे के वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद भी खत्म हो गई। 13 मैचों में तैयार करनी है बेस्ट टीमरवि शास्त्री ने आगे कहा, 'टीम इंडिया के पास अब ज्यादा वनडे मैच नहीं बचे। हमें सिर्फ 13 मैच खेलने हैं और उम्मीद करते हैं इस दौरान हम दुनिया की बेस्ट वनडे टीम बनकर सामने आएं और वर्ल्ड कप में विपक्षियों को कड़ी चुनौती दे सकें।' शास्त्री जिन 13 मैचों की बात कर रहे उसमें भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया में तीन मैच खेलने को मिलेंगे। उसके बाद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगी और फिर अगले साल की शुरुअात में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा होगा। जिसमें पांच मैच खेले जाएंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरा फोकस

भारतीय क्रिकेट टीम एक हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। भारत वहां तीन मैचों की टी-20, चार मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे का आगाज 21 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच के साथ होगा। दोनों टीमें इस रोमांचक मुकाबले के लिए पूूरी तरह से तैयार हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। भारतीय टीम हाल ही में विंडीज को टी-20 में हराकर आई है। ऐसे में खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। इस टीम में विराट कोहली नहीं थे उसके बावजूद भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई और यही युवा ऑस्ट्रेलिया में भी भारत को जीत दिलाएंगे।भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच में कौन मारेगा छक्के, जो सबसे ज्यादा लगाता है वो टीम से बाहर हैइस खिलाड़ी को नहीं लगता कि कोहली की टीम सबसे बेहतर भारतीय टीम है

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari