भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री का कहना है कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद विराट सेना बेस्ट है। पिछले 15-20 सालों में ऐसी भारतीय टीम नहीं देखी। शास्त्री का यह बयान कितना झूठ है इसे जानने के लिए आप विराट से पहले के कप्तानों की परफॉर्मेंस देख लें।


लंदन (पीटीआई)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से ओवल में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुका है। विराट सेना के हाथों से सीरीज तो पहले ही निकल गई अब कप्तान कोहली आखिरी मैच जीतकर इज्जत बचाने की कोशिश करेंगे। मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भारत को वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में हार झेलनी पड़ी है इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री विराट सेना को सबसे बेस्ट टीम मानते हैं। उनका कहना है, 'मुझे नहीं लगता पिछले 15-20 सालों में भारतीय टीम ने इतने कम समय में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। इस विराट सेना विदेशी दौरों पर अच्छा प्रदर्शन करती है।' शास्त्री के इस बयान के इतर टीम इंडिया के पूर्व कप्तानों के आंकड़े भी देख लेते हैं।सौरव गांगुली की टीम


भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिने जाते हैं। गांगुली की अगुआई में भारत ने 2002 में इंग्लैंड दौरा किया था तब टेस्ट सीरीज भारत जीत तो नहीं पाया मगर हारा भी नहीं था। यह सीरीज ड्रा रही थी। इसके अलावा 2003-04 में गांगुली एंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज ड्रा करवाई। वहीं वेस्टइंडीज में तो टेस्ट सीरीज जीतकर आए थे। तब कैरेबियाई टीम में ब्रायन लारा, कार्ल हूपर और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। गांगुली की कप्तानी में ही भारत ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर मात दी थी।राहुल द्रविड़ की टीमटीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को ज्यादा कप्तानी का मौका मिला नहीं। मगर जितने समय उन्होंने टीम की कमान संभाली भारत को ओवरसीज में नंबर वन ही बनाया। 2006 में भारत दो बार वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीतकर आया। इसके अलावा 2007 में इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर मात दी। यही नहीं साउथ अफ्रीका में भी तब भारत को जीत मिली थी।अनिल कुंबले की टीमभारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच रहे अनिल कुंबले को भी कुछ समय के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी। तब भारत ने पर्थ जैसी पिच पर पहली बार जीत हासिल की थी।एमएस धोनी की टीमभारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कार्यकाल में भारत ने न्यूजीलैंड में सीरीज जीती। इसके अलावा साउथ अफ्रीका में ड्रा करवा कर आए।

जानिए 6 साल पहले किस हरकत पर 'गिड़गिड़ाए' थे कोहली, कहा था - 'प्लीज, मुझे बैन मत करो'सीरीज हारने पर भी नहीं बदली कोच की बोली, उधर मस्ती कर रही विराट की टोली

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari