18 से 26 अप्रैल तक होगी व‌र्ल्ड कप चैंपियनशिप

रवि कुमार ने कॉमनवेल्थ में जीता था ब्रांज मेडल

Meerut। साउथ कोरिया में 18 से 26 अप्रैल तक होने वाली व‌र्ल्ड कप चैंपियनशिप में कॉमनवेल्थ ब्रांज मेडलिस्ट रवि कुमार निशाना लगाएंगे। फिलहाल रवि कुमार दिल्ली में ट्रेनिंग ले रहे हैं और बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वह साउथ कोरिया के लिए रवाना होंगे।

होगा मुकाबला

साउथ कोरिया में होने वाले व‌र्ल्ड कप में रवि कुमार का मुकाबला 15 से अधिक देशों के शूटरों से होगा। रवि का कहना है कि उनका लक्ष्य व‌र्ल्ड कप में गोल्ड मेडल लाना है। उनका सबसे बड़ा मुकाबला खुद से हैं।

नहीं बना लाइसेंस

रवि कुमार 11 तारीख को कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रांज मेडल जीतकर वापस मेरठ आए थे। रवि ने उसी दिन राइफल के लाइसेंस का फार्म लेकर अगले दिन एसडीएम मवाना के पास उसे भरकर जमा करवा दिया था। लेकिन अभी तक रवि कुमार का लाइसेंस नहीं बन पाया है। हालांकि इससे पहले भी रवि ने दो बार लाईसेंस के लिए आवेदन किया था। लेकिन दोनों ही बार उनकी फाइल गुम हो गई थी।

साउथ कोरिया में व‌र्ल्ड कप के लिए मैंने जमकर अभ्यास किया है। 26 अप्रैल तक यह प्रतियोगिता चलेगी। उसमें गोल्ड लाना मेरा लक्ष्य है। उसके बाद अगस्त में ओलंपिक कोटे के लिए तैयारी शुरू करनी है।

रवि कुमार, ब्रांज मेडलिस्ट, कॉमनवेल्थ

Posted By: Inextlive