एक बार फिर से इंडियन क्रिकेट टीम जबरदस्‍त चर्चा में है। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 36 रन से भारी शकस्‍त जो दे दी है। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस टेस्‍ट सीरीज में 3-0 से निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। भारत की जीत के साथ इस समय टीम इंडिया के आर अश्‍विन भी खूब चर्चा में हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर से आर अश्‍विन ने फिरकी जादू चलाकर अपने फैन्‍स को खुश होने का मौका दे दिया है। इस मैच में इन्‍होंने 12 विकेट लेने के साथ एक नया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानें इसके बारे में और गहराई से।


ऐसा बनाया रिकॉर्ड आर अश्विन के अब तक खेले गए मुकाबलों पर गौर करें तो कम से कम मुकाबले खेलकर इन्होंने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके आंकड़े पर नजर डालें तो सबसे कम मुकाबले (43वें टेस्ट मैच में) खेलकर इन्होंने सबसे ज्यादा 250 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह का कारनामा करने वाले अश्विन दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं।  ऐसे पछाड़ा डेनिस लिलि को


बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर डेनिस लिलि के नाम पर था। इन्होंने 48 टेस्ट मैचों में इतने विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अब इंडियन क्रिकेटर आर अश्विन ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वैसे इन्होंने इस मामले में सिर्फ डेनिस लिलि का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ा। इसके अलावा खुद इंडिया के ही ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम यहां शामिल है, अपने अलग रिकॉर्ड्स से जिनका रिकॉर्ड इन्होंने तोड़ दिया। पढ़ें इसे भी : डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉन्टिंग की एलीट लिस्ट में शामिल हुए अब विराट कोहली भी कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

सबसे पहले बात करें अपनी इंडियन टीम के ऑलाराउंडर कपिल देव की। आर अश्विन ने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में खुद अपने ही टीम के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। अपने टेस्ट कॅरियर में कपिल देव ने 131 मैच खेलकर 23 पारी में पांच से भी ज्यादा विकेट लेने का कारनाम किया था। वहीं आर अश्विन ने 43वें मैच में 24वीं बार टेस्ट मैच की पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेकर कपिल देव के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। देखिए लाइव क्रिकेट स्कोर बोर्डपढ़ें इसे भी : रविचंद्रन अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा हासिल की एक और उपलब्धिअभी बाकी हैं ये हां, अभी जिनसे पीछे हैं आर अश्विन, उनकी बात करें तो इसमें इंडियन टीम के ही हरभजन सिंह और अनिल कुंबले का नाम शामिल है। हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट कॅरियर में 103 टेस्ट मैच खेलकर 25 बार पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनाम करके दिखाया था। इसके अलावा अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में 35 बार ये कारनामा करके दिखाया। पढ़ें इसे भी : जानें कैसे 33 साल पहले कपिल देव के बनाए इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे अश्विनCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma