-शोभायात्रा में झांकियों ने मोहा मन

-संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

VIKASHNAGAR (JNN) : पछवादून में संत शिरोमणी रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। संत रविदास सभा विकासनगर ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा। वहीं पछवादून विकास मंच व अन्य सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर रविदास के बताए मार्ग का अनुसरण करने पर जोर दिया। संत रविदास की जयंती पर स्थानीय संत शिरोमणि रविदास सभा ने नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली।

झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा कल्याणपुर स्थित संत रविदास मंदिर से शुरू होकर डाकपत्थर तिराहे पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में संत रविदास के भजनों व दोहों की धुन पर दर्जनों महिला पुरुष चल रहे थे। शोभा यात्रा में संत रविदास के जीवन से जुड़ी झांकियां भी लोगों को आकर्षित करती रहीं। जिसमें कठौती में गंगा को प्रदर्शित करती झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा में सभा के अध्यक्ष अर¨वद, ब्लाक प्रमुख तारा देवी, एडवोकेट सुमनलता, सोनू, संकेत, छोटा, मुकेश, सतपाल, अनुज कुमार, प्रदीप कुमार, अमर सिंह, गोपाल, दीपक कुमार शामिल रहे। दूसरी ओर डाकपत्थर में पछवादून विकास मंच कार्यकर्ताओं ने रविदास जयंती पर मंच कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया।

Posted By: Inextlive