भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वो कारनामा कर दिया जिसे 10 साल पहले युवराज ने किया था। जडेजा ने टी-20 मैचों में 6 गेंदों में लगातार 6 छक्‍के जड़ दिए। हालांकि जडेजा ने यह कारनामा किसी अंतर्रराष्‍ट्रीय मैच में नहीं बल्‍िक घरेलू मैच में किया।


जडेजा का अनोखा कारनामाभारत की वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने घरेलू मैच में इतिहास रच दिया। मैदान पर गेंदबाजी में अपना कौशल दिखाने वाले जडेजा इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर लेंगे किसी ने सोचा नहीं था। जडेजा को अमूमन गेंदबाज आलराउंडर माना जाता है वह ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं लेकिन घरेलू मैच में जडेजा ने वो धुआंधार पारी खेली कि इतिहास बन गया। जडेजा ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए। यह मैच अमरेली और जामनगर के बीच खेला गया था। इस टी-20 मुकाबले में जामनगर की ओर से खेलते हुए रवींद्र जडेजा ने आतिशी पारी खेली। मैच में जडेजा ने 69 गेंदों में 154 रन बनाए।रवि शास्त्री


भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को सोबर्स की बराबरी करने में 16 साल लग गए। उसके बाद 1985 में मुंबई में बंबई की टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए, बड़ौदा के खिलाफ गेंदबाज तिलकरत्ने के ओवर में छह छक्के लगाये थे। इसी मैच में उन्होंने फर्स्टक्लास क्रिकेट में फास्टेस्ट दोहरे शतक का भी रिकॉर्ड बनाया था। युवराज सिंह

इसके बाद नंबर आता है युवराज सिंह का जो ये कमाल करने वाले विश्व के चौथे और अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरे बल्लेबाज बने। युवराज ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए फास्ट बॉलर स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े। तस्वीर पर क्लिक करके वीडियो में देखें कैसे लगे ये छक्के।एलेक्स हेल्सछह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी एलेक्स हेल्स विश्व के ऐसे पांचवे खिलाड़ी तो बने पर ये कमाल करने में उन्होंने दो ओवर लिए। मतलब ये कि इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने वारविकशायर के विरुद्ध मैच में उन्होंने एक ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर छक्के मारे और फिर अगले ओवर में दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिलने पर उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर बाकी के तीन छक्के मारे। इस तरह उन्होने दो ओवरों में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया। तस्वीर पर क्लिक करके वीडियो में देखें कैसे लगे ये छक्के।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari