-रोड शो करके बनाया माहौल

-कहा 15 अप्रैल से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शनिवार को रोडशो करके माहौल बनाया. सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में मत्था टेकने के चुनावी मैदान में ताल ठोका. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बनारस से चुनाव लड़ूंगा. 15 अप्रैल से प्रचार शुरू कर दूंगा.

छात्रों ने दिखाया काला झंडा

कचहरी स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भीम आर्मी चीफ ने पूर्व निर्धारित रोडशो की शुरुआत की. इस दौरान यूपी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मिलिंद सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने काला झंडा दिखाया. मिंट हाउस नदेसर के पास अचानक काला झंडा दिखाने पहुंचे छात्रों से कैंट पुलिस से झड़प भी हो गई. छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस कैंट थाना पहुंची. कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रोडशो लंका होते हुए सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर पहुंचा. यहां संत रैदास को मत्था टेकने के बाद चंद्रशेखर ने मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. रोडशो में गोरखपुर मंडल प्रभारी ज्ञान चंद्र भारती, आजमगढ़ मंडल प्रभारी आशीर्वाद गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे.

Posted By: Vivek Srivastava