डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती हालत को थामने के लिए आरबीआई ने लगाम कसनी शुरू कर दी है. आरबीआई ने उधारी दर बढ़ाने के अलावा कई उपाय किए हैं.


बैंक दरों में की बढ़ोतरीआरबीआई ने कैश फ्लो पर लगाम कसने के लिए बैंक दरों में दो फीसदी बढ़ोतरी कर 10.25 परसेंट कर दिया है. कुछ ही देर पहले आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव की वित्त मंत्री पी चिदंबरम से रुपये को लेकर चर्चा हुई. इस मुलाकात में रुपये की गिरती हालत और होने वाले उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई.बेचेंगे 12,000 करोड़ की सरकारी सिक्योरिटीखुले बाजार में संचालन उपायों के तहत बैंक 12,000 करोड़ रुपये के सरकारी सिक्योरिटी बेचेगा. आरबीआई के मुताबिक पिछले छह सप्ताह के दौरान रुपये में काफी गिरावट आई है. अमेरिका में आर्थिक प्रोत्साहन उपायों को धीरे-धीरे खत्म करने की घोषणा को लेकर भी भारतीय बाजार में रुपये की स्थिति कमजोर हुई है. यही वजह रही कि भारतीय बाजार में प्रतिभूतियों में गुणात्मक बिकवाली रही जिससे पैदा हुई एकाएक विनिमय दर ने रुपये के लिए खराब हालात पैदा कर दिए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh