आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा को रिलीज करते हुए बैंकों की ब्‍याज दरों में कोई परिवर्तन ना करने की बात कही. इसके साथ ही सीआरआर और एसएलआर में भी परिवर्तन नही लाया गया है. हालांकि एचटीएम लिमिट को 24 परसेंट से घटाकर 22 परसेंट तक लाने का प्रसास करने की बात जरूर कही है.


RBI गवर्नर ने नहीं बदली ब्याज दरेंरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नही किया है. इसके साथ ही वृद्धि अनुमान को भी 5.5 परसेंट के पूर्व स्तर पर रखा गया है. आरबीआई गवर्नर ने अपने बयान में कहा है कि देश में इंफ्लेशन को देखते हुए ही आगे की नीति तय की जा सकेगी. इसलिए अभी ब्याज दरों में चेंज नही लाया गया है. गौरतलब है कि इंडियन बैंकर्स और फाइनेंशियल कंसलटेंसीज इस बात की अपेक्षा कर रहीं थीं कि रिजर्व बैंक इतनी जल्दी बैंक दरों में बदलाव नही लाएगा. हालांकि इस बात के संकेत थे कि गवर्नर राजन एसएलआर को घटाकर बैंकों को फंड जुटाने में मदद करने की कोशिश कर सकते हैं. गवर्नर ने पहले बताया था अपना स्टेंड


रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने ब्याज दरों के मामले में अपना स्टेंड साफ करते हुए पहले ही कहा था कि वह नही चाहते कि पहले ब्याज दरों को कम किया जाए. इसके बाद कुछ महीनों के बाद ब्याज दरों को फिर से बढ़ाया जाए. गौरतलब है कि एसबीआई चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने पहले ही कहा था कि फिलहाल कर्ज के सस्ते होने की उम्मीद कम है.महंगाई का खतरा बरकरार

रघुराम राजन ने मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए कहा कि देश में अभी तक मानसून का पूरा असर नही दिखा है. इसकी वजह से खाने-पीने की चीजों पर मंहगाई दर और बढ़ने से इंकार नही किया जा सकता है. इसके अलावा वैश्विक कारणों से भी मंहगाई पर भी दबाव रहने की उम्मीद है. आरबीआई के अनुसार इस साल नबंबर तक महंगाई दर 6 परसेंट रहने की उम्मीद है. लेकिन अगले साल मंहगाई फिर से बढ़कर 8 परसेंट तक जा सकती है. हालांकि बैंकों को राहत देने के लिए आरबीआई ने एचटीएम लिमिट को 24 परसेंट से घटाकर 22 परसेंट तक लाने का प्रसास करने को कहा है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra