भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन जल्‍द ही बैंकों के लिए केवाईसी नियमों को सरल बना सकते हैं. इन नियमों के द्वारा वह बैंकों की पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सरकार इस बारे में 15 अगस्‍त को एक नया ऐलान कर सकती है.


15 अगस्त को होगा नया ऐलानरिजर्व बैंक गर्वनर रघुराम राजन ने हाल ही में कहा है कि सरकार बैंकों की पहुंच बढ़ाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. इस संबंध में आरबीआई और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. इसके संबंध में भारत सरकार आने वाली 15 अगस्त को एक ऐलान कर सकती है. इस ऐलान से बैंकों में खाता खुलवाना पहले से अधिक आसान होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि बैंकों के लिए ग्रामीण इलाकों और नए शहरियों को खाता देने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए आरबीआई नो योर कस्टमर नियमों को सरल बनाने का प्रयास कर रही है. इन नियमों के तहत खाता धारक को अपना एड्रेस प्रूफ, फोटो आईडी प्रूफ, आईडेंडिटी प्रूफ आदि जमा करने पड़ते हैं. बिना मुनाफे के विकास संभव नही


रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि बैंकों को जब तक समुचित मुनाफा नही मिलेगा तब तक वे अपना विस्तार करने में असमर्थ रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल प्रॉडक्ट्स को भी सरल किया जाना आवश्यक है. छोटे बैंको को लाइसेंस मिलना शुरू

रघुराम राजन ने कहा कि सरकार ने देश में बैंकिंग पहुंच बढ़ाने के लिए छोटे रीजनल बैंकों को भी लाइसेंस देने की प्रोसेस शुरू कर दी है. इससे देशभर के बैंकों में लोकल स्तर पर बैंकों की पहुंच बढ़ेगी. हालांकि कस्टमर सिक्योरिटी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. गर्वनर ने कहा कि सरकार के साथ फाइनेंशियल अंडरस्टेंडिंग बढ़ाने के लिए आरबीआई और सरकार मिलकर काम कर रही है. सरकार फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए बैंकिंग व्यवसाय को बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra