आरबीआई ने आरटीजीएस का बढ़ा दिया समय, व्यापारियों को सहूलियत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक शाम पांच बजे तक बंद हो जाते हैं. लेकिन, एक जून से प्रयागराज के व्यापारी शाम छह बजे तक घर बैठे ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस के जरिए ट्रांजैक्शन का समय शाम साढ़े चार से बढ़ाकर शाम छह बजे तक कर दिया है.

मिलेगी सुविधा

व्यापारियों से आए दिन लूट, छिनैती की घटनाएं होती रहती हैं. इससे बचने के लिए अब व्यापारियों ने एजेंसियों, डीलर और कंपनियों को पेमेंट के लिए कैश लेकर बैंक जाना बंद कर दिया है. बल्कि एकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का ऑप्शन अपना लिया है. इसके लिए एनएफटी और आरटीजीएस सबसे सेफ ऑप्शन है.

150 करोड़ पर डे आरटीजीएस

प्रयागराज की बात करें तो यहां रोजाना 100 से 150 करोड़ रुपए का रोजाना एनएफटी और आरटीजीएस होता है. दो लाख रुपए से कम अमाउंट एनएफटी होती है. दो लाख से ऊपर की धनराशि आरटीजीएस की जाती है. अभी तक शाम साढ़े चार बजे तक ही आरटीजीएस का सिस्टम था. इससे व्यापारियों जल्दबाजी करनी पड़ती थी. अब शाम छह बजे तक का ऑप्शन मिलने से व्यापारियों को काफी फायदा होगा.

आरटीजीएस और एनईएफटी

आरटीजीएस ट्रांजैक्शन वास्तविक समय में होती है.

जब आप ट्रांजैक्शन करते हैं तो दूसरे अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर होता है.

दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी के साथ-साथ ये सर्विस बंद रहती है.

रविवार और बैंक की दूसरी छुट्टियों के दिन भी यह सर्विस बंद रहती है.

एनईएफटी में एक से दो घंटे के अंतराल पर अमाउंट ट्रांजैक्ट होती है.

Posted By: Vijay Pandey