The Reserve Bank of India RBI is likely to cut key rates by 0.25 percent when it reviews the monetary policy Tuesday.


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आने वाले समय में इस तरह के कदम उठाने जा रहा है जिससे कि आम आदमी को राहत मिल सकती है. ट्यूज्डे को आरबीआई की समीक्षा बैठक में वह रेपो रेट में कटौती करने का डिसीजन ले सकता है. यह कटौती 0.25 परसेंट तक हो सकती है. रेपो रेट में कमी के बाद बैंक सस्ता लोन देने का डिसीजन ले सकते हैं. इस तरह सस्ता होगा लोन रेपो रेट की बात करें तो यह वह रेट होता है जो सेंट्रल बैंक पैसा लेने पर इंडियन बैंक से लेता है. जब बैंक अपनी जरूरतों के हिसाब से रिजर्व बैंक से पैसा लेता है तो उस पर जो इंटरेस्ट रेट लगता है उसे रेपो रेट कहते हैं.
इस समय रेपो रेट की दर 7.75 परसेंट है. अगर इसमें 0.25 परसेंट की कमी आ जाती है तो यह 7.50 परसेंट रह जाएगा. यानिकि इससे बैंकों को आरबीआई को कम पैसा देना होगा. जिससे वे लोन सस्ता कर सकती हैं.

Posted By: Garima Shukla