Varanasi : शानदार खेल की बदौलत आरबीएस राजघाट ने एमएल कालिया मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार को हुए फाइनल मैच में उसने सनबीम वरुणा को 1-0 से हराया. टीम की ओर से एक मात्र गोल तेनजिंग ने किया.


बराबरी की टीमें बेनियाबाग ग्र्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में दोनों टीमें बराबरी की थीं। शुरुआत से ही उनके बीच जबरदस्त खेल देखने को मिला। एक तरफ आरबीएस लगातार हमले करते हुए दबाव बनाने की कोशिश में लगी रही। दूसरी तरफ वरुणा के खिलाड़ी तालमेल भरे खेल से मैच में रोमांच बनाए रहे। खेल के 19वें मिनट में आरबीएस के विशाल ने तेनजिंग को बॉल पास की। उन्होंने बिना कोई गलती किए गोल करके टीम को 1-0 को बढ़त दिला दी। सफल नहीं हुई कोशिश
एक गोल से पिछडऩे के बाद सनबीम वरुणा ने मैच में वापसी के लिए पूरा जोर लगा दिया। उससे प्लेयर्स ने तालमेल से खेलते हुए आरबीएस पर हमला तेज कर दिया। 23वें मिनट में नियाज ने गोल करने का एक अच्छा मौका मिला लेकिन वह चूक गए। 27वें मिनट पर टीम के अविनाश ने भी बराबरी का एक अच्छा मौका खो दिया। पहले हाफ में स्कोर 1-0 रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों में रणनीति में बदलाव किया। सनबीम वरुणा बराबरी के लिए जोर लगा रही थी तो आरबीएस बढ़त बनाने के लिए। खेल के 44वें, 50वें, 57वें और 63वें मिनट में आरबीएस के हमले पर सनबीम के गोलकीपर अमन ने सुंदर बचाव करके उसे बढ़त बनाने से रोका। लम्बी सिटी बजने तक कोई और गोल नहीं हो सका। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के चीफ गेस्ट विधायक अजय राय ने प्लेयर्स को अवार्ड दिया। इस दौरान आयोजन समिति के नूर आलम, राजेश कालिया, शाहिद अली, राना अनवर आदि मौजूद रहे। संचालन शकील अहमद बबलू ने किया।

Posted By: Inextlive