आने वाली 18 जून को पाकिस्‍तान और भारत के बीच चैंपिंयंस ट्राफी 2017 का फाइनल मैच खेला जायेगा। खास बात ये है कि उसी दिन फादर्स डे भी है। ऐसे में अपने बिंदास ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्‍टर ऋषि कपूर के ट्वीट ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। फादर्स डे और फाइनल मैच के एक ही दिन पड़ने को जोड़ कर किया गया उनका ट्वीट पाकिस्‍तान के क्रिकेट फैंस के दिल में बेचैनी पैदा करने की वजह बन गया है।

पहले ही पहुंचा दिया था भारत को फाइनल में
ऋषि कपूर अपने खुल कर किए गए ट्वीट्स के लिए हमेशा चर्चा या कहिए काफी हद तक विवादों में रहते हैं। ऐसा ही कुछ किया है उन्होंने एक बार फिर, पहले तो उन्होंने टीम इंडिया के बांग्लादेश से सेमी फाइनल खेलने से भी पहले टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया था तो उसी पर विवाद हो गया था। उससे भी ऊपर  उन्होंने इसे फादर्स डे से जोड़ दिया जिससे विवाद को और हवा मिल गयी है।

Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017

PCB. Cricket team bhejna please.Earlier Hockey ya Kho Kho team bhejin thin. Kyon ki 18th June(Fathers Day) Baap khel raha tumhare saath lol!

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
History parh lo beta .. angreez (aap k bap) se pehle baap Kaun tha ? Jis ko apne bap pehi itni confusion ho to kya kahey ab

— Arsalan Taj Ghumman (@ArsalanGhumman) June 15, 2017

Ye sab tum sab ko pata chalega 18 ko. He who laughs, laughs the last. O sorry angrezi Hai,tum kya samjho! Idiots https://t.co/W2Mu25NT1o

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017ऋषि कपूर का वैलेंटाइन पर नया ट्विटर हंगामा
तसल्ली भी दी

जले पर नमक तो ये कि उन्होंने पाकिस्तान फैंस के भड़कने का सिर्फ मजा लिया बल्कि उनके जले पर नमक भी छिड़का जब उन्हें कहा कि जाओ जीत जाओ पर शर्त यही है कि आतंकियों का खेल बंद कर दो।

Achcha choddo yaar. Tum log Jeeton aur hazaaron Baar jeeton sirf Terrorism bandh kar do yaar. Mujhe haar manzoor hai. We want peace and love

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
We don't need to say anything more! Tradition of destroying the opposition,as has always been the case,will continue! Blues are invincible! pic.twitter.com/q2IBs3zSdw

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017दाढ़ी बढ़ा रहे हैं क्रिकेटर, खुजली हो रही ऋषि कपूर के


बाद में खुश करने की कोशिश
हालाकि उन्होंने उसके बाद कुछ पाजिटिव ट्वीट का सकारात्मक जवाब दे कर लोगों को खुश भी करने की कोशिश भी की, लेकिन जो असर होना था वो तो हो ही
गया।

Yessssss that's the Spirit👍 https://t.co/la1s7x26l7

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017 

We love to watch Pak Vs India, who will play better will win, we should appreciate if india wins and expecting same from ur side as well.

— Muhammad Farooque (@mfbrohi) June 15, 2017
ऋषि कपूर की ही नहीं ये पांच बॉयोग्राफी भी सिनेमा जगत के राज बताती हैं 'खुल्लमखुल्ला

Posted By: Molly Seth