Bareilly: मार्केट में धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है. अरे भई 15 जनवरी से वेडिंग सीजन जो शुरू हो रहा है. शॉप्स में नए कलेवर का सामान सज गया है. शोरूम्स डिजाइनर ड्रेसेज दिखने लगी हैं. दूल्हा-दुल्हन को तैयार करने के लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइनर सामान आ चुका है. वेडिंग काड्र्स की एक्सक्लूजिव रेंज से लेकर गोल्ड एंटीक और इमिटेशन ज्वैलरी तक का लेटेस्ट स्टॉक शॉप्स में एंट्री ले चुका है. मतलब कि मार्केट वेडिंग सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. कस्टमर्स भी इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं.


पारसी work का लहंगाशादी में दुल्हन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है। उसे सजाने के लिए बाजार में 10 हजार से लेकर दो लाख तक के लहंगे मौजूद हैं। बरेली के मार्केट में पहली बार पारसी वर्क के लहंगे लाए गए हैं। शोरू म ओनर महेंद्र बताते हैं अब तक बाजार में एंटीक वर्क, जरदोजी, सितारा, कटदाना वर्क के लहंगे मिल रहे थे। इस बार लहंगे में पारसी वर्क न्यू अराइवल है। कस्टमर्स को यह खूब पसंद आ रहा है। इसकी कीमत डेढ़ से दो लाख के बीच में है। लहंगा खरीद रही नीतू ने बताया कि उन्होंने बाजार में कई लहंगे देखे पर पारसी वर्क का कोई जवाब नहीं है। शहर में पहली बार पारसी वर्क दिख रहा है। इसे देखते ही कुछ नया लगा। दुल्हन इस लहंगे में बहुत खूबसूरत लगेगी। कस्टमर्स इसे देखकर काफी एक्साइटेड हैं।पोल्की है पसंद


ज्वैलरी के बिना तो श्रृंगार पूरा हो ही नहीं सकता। वेडिंग सीजन में गोल्ड ज्वैलरी के अलावा इमिटेशन ज्वैलरी भी खास है। ज्वैलर पारस अग्रवाल ने बताया कि सबसे ज्यादा कुंदन और एंटीक ज्वैलरी डिमांड में है। वहीं इमिटेशन ज्वैलरी के बारे में नदीम ने बताया पोल्की के मैचिंग सेट की मांग सबसे ज्यादा हो रही है। हालांकि अमेरिकन डायमंड ऑल टाइम फेवरेट है। इनकी कीमत एक हजार से तीन हजार तक है।दूल्हे की matchingदूल्हे को सजाने के लिए भी बाजार पीछे नहीं है। उनके लिए बाजार में तमाम डिजाइनर वियर मौजूद हैं। शेरवानी, इंडो वेस्टर्न और सूट्स की एक्सक्लूसिव रेंज इनमें खास है। शोरूम ओनर हरदीप सिंह ने बताया डिजाइनर शेरवानी पांच हजार से 30 हजार तक की कीमत में अवेलेबल है। शेरवानी में मोती और कुंदन की इम्ब्रॉयडरी की जाती है। इसमें क्रीम, मैरून और गोल्डन कलर लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं। शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी, नागरे, हार, स्टोल भी होना चाहिए। एसेसरीज के साथ कम से कम 10 हजार में दूल्हे का आउटफिट तैयार हो जाता है। वहीं इंडो वेस्टर्न छह हजार से 15 हजार तक की रेंज में मिल जाएगा।Mirror printing है खास

दूल्हा-दुल्हन के साथ न्योता भी बहुत खास होता है। इसलिए वेडिंग कार्ड का सेलेक्शन भी यूनीक होना चाहिए। तो मार्केट भी आपके लिए एक से बढ़कर एक कार्ड लेकर आया है। शादी के न्योते को खास बनाने के लिए 100 रुपए से लेकर एक हजार तक का कार्ड लिया जा सकता है। शॉप ओनर आनंद कहते हैं कि नॉर्मली 150 से 200 रुपए तक के कार्ड ही खरीदे जाते हैं। इस बार सिल्क पर सितारे से सजा कार्ड खास है। इसकी कीमत कम से कम 600 रुपए है। इसके अलावा मिरर प्रिंटिंग का कार्ड एक्सक्लूसिव है। एक हजार रुपए के इस कार्ड में एक स्वीट बॉक्स भी अटैच किया गया है। शॉप ओनर्स के मुताबिक, लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

 

Posted By: Inextlive