RANCHI : सड़क पर उतरते ही ग्रीनरी की बहार एयर पैसेंजर्स का मन मोह लेगी. रांची सिटी में उतरने का उनका यह फस्र्ट इंप्रेशन हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा. अगर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की प्लानिंग सक्सेसफुल रही तो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरकर रातू रोड जानेवाले पैंसेंजर्स सड़क पर ग्रीनरी देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. सिटी को बेहतरीन लुक देने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रातू रोड तक 10 किमी स्ट्रेच में पेड़-पौधे लगाने की योजना है जिससे पैसेंजर्स को खुशनुमा एहसास हो. इस 10 किमी सड़क के Žयूटीफिकेशन ड्राइव पर करीब 55-60 लाख रुपए खर्च होंगे.

 

झारखंड स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रांची डिवीजन के सोर्सेज की मानें तो एयरपोर्ट से शुरू होकर रातू रोड तक जानेवाली स्ट्रेच के गार्डेनिंग और Žयूटीफिकेशन का काम फरवरी से शुरू हो सकता है। अगर रांची म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में इसपर सहमति बन जाए। फारेस्ट डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का प्लान डिपार्टमेंट का है पर इसे फाइनल अप्रूवल मिलने का इंतजार है। जैसे ही यह अप्रूव होता है, इसे रांची म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के पास क्लीयरेंस के लिए भेजा जाएगा। इस मामले पर रांची म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का अप्रूवल जरूरी है, क्योंकि सड़क पर जो चौराहे हैं वे रांची नगर निगम के ज्यूरीडिक्शन में आते हैं. 

नगर निगम पर करता है डिपेंड

इस प्रोजेक्ट की सफलता बहुत हद तक रांची नगर निगम पर निर्भर है, क्योंकि कई बार वह ड्रेनेज सिस्टम बनाने और सड़क चौड़ी करने की बातें कहकर इसकी मंजूरी नहीं देता है।  प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि इस स्ट्रेच के Žयूटीफिकेशन के अलावा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का झारखंड हाईकोर्ट, मोराबादी और रांची हटिया रोड के Žयूटीफिकेशन की भी प्लान है। मोरहाबादी में आर्चरी ग्राउंड के पास हम पार्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मोरहाबादी मैदान में सड़क के किनारे बेंच लगाए जाएंगे, जहां मार्निंग वॉक करने आए लोग बैठ कर रिलैक्स फील कर सकेंगे। रांची हटिया रोड का Žयूटीफिकेशन भी जल्द होगा।

 

Posted By: Inextlive