एक फिल्म की रिलीज कई रिलीजियस ऑग्रेनाइजेशन और दूसरे एक्टिविस्ट ग्रुप्स के लिए तो झगड़े की वजह बन जाती है ये तो कई बार देखा गया है लेकिन सेंसर बोर्ड और सरकार के बीच में ठन जाए पहली बार हुआ है. आखिर ऐसा क्या था जो बोर्ड के मेंबर्स के सब्र का पैमाना झलक गया.

वैसे तो करप्शन और दखलंदाजी के एलिगेशन के बेस पर रिजाइन करने वाली बोर्ड प्रेसिडेंट लीला सैमसन के सर्पोट में रिजाइन करने वाले बोर्ड मेंबर्स के लिए मेन रीजन तो यही था लेकिन कुछ और बातें भी थीं जिनसे बोर्ड मेंबर्स में असंतोष था और इसके चलते उन्होंने सैमसन को फॉलो करते हुए रिजाइन कर दिया. आइए जानें क्या हैं वो रीजन.
 
डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG' को मना करने के बावजूद रिलीज की परमीशन मिलने के बाद सेंसर बोर्ड की प्रेसिडेंट लीला सैमसन का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराते हुए रिजाइन कर दिया. इसके बाद उनके फेवर में अपने रीजंस बताते हुए बोर्ड के आठ और मेंबर्स इरा भास्कर, लोरा प्रभु, पंकज शर्मा, राजीव मसंद, शेखरबाबू कंचरेला, शाजी करुण, शुभ्रा गुप्ता और टीजी थायगराजन हैं. ने रिजाइन कर दिया. इन मेंबर्स ने अपने रेजिग्नेशन की जानकारी देते हुए अपने लेटर में इसके कई रीजन बताए.

सेंसर बोर्ड के 8 और सदस्यों ने दिया इस्तीफा


नंबर एक सेंसर बोर्ड मेंबर्स ने सवाल उठाया की बोर्ड की वर्किंग में इंप्रूवमेंट के लिए की गई सिफारिशों पर इंफार्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री ने कोई स्टेप क्यों नहीं लिया. दूसरा 2013 से जब डिपार्टमेंट के मिनिस्टर से मीटिंग करने की परमीशन मांगी जा रही है तो उसे अरेंज क्यों नहीं किया जा रहा. थर्ड पैनल मेंबर्स के लिए ओरिएंटेशन वर्कशॉप करने के लिए फंड क्यों रिलीज नहीं किया गया.  फोर्थ सेंटर ऐसे ऑफीसर्स को क्यों अप्वाइंट करता है जिनका सिनेमा से कोई लेना देना ही नहीं होता है.  फिफ्थ रीजन था कि रीजनल ऑफिसेज में ऐसे कई पोस्ट खाली क्यों हैं जहां पर रेगुलर अपॉइंटमेंट जरूरी हैं और उनकी बराबर डिमांड की जा रही है. बोर्ड मेंबर्स ने ये भी जानना चाहा कि क्यों लास्ट वन इयर से बोर्ड की मीटिंग नहीं की गयी. क्या इसका रीजन है कि बोर्ड के पास फंड नहीं था और सरकार ने उसकी जरूरत को ध्यान देने लायक ही नहीं समझा.

सेंसर बोर्ड अध्यक्ष लीला सैमसन ने दिया इस्तीफा

फाइनली बोर्ड के रिजाइन करने वाले मेंबर्स को लगता हे कि उनके चेयरपर्सन को जैसे ट्रीट किया जा रहा है वो इंसल्टिंग है और वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth