सीजे ने वीडीओ कांफ्रे¨सग हाल का किया उद्घाटन

अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर निर्माण की जगी उम्मीद

KAUSHAMBI: न्याय पालिका से हर पीडि़त व्यक्ति को काफी उम्मीद होती है। इस उम्मीद को कायम रखना जज व अधिवक्ताओं का मूल कर्तब्य है। यह बातें जनपद न्यायालय परिसर में निर्मित वीडीओ कांफ्रे¨सग हाल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित सम्मान समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायलय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश बीके शुक्ल ने कही।

ईमानदारी से पक्ष रखें अधिवक्ता

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीडि़त व्यक्ति अधिवक्ता के पास उम्मीद लगाकर आता है कि उसे त्वरित व उचित न्याय मिलेगा। उच्च न्यायलय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अरूण टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं को इंमानदारी से अपना पक्ष रखना चाहिए। इससे अदालत को वाद निस्तारण में मदद मिलती है। बार एसोशिएसन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी ने अधिवक्ताओं के लिए चेंबर निर्माण कराने की मांग न्यायमूर्तियों से की , जिस पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति अर¨बद कुमार मिश्र ने शीर्घ निर्णय लेने की बात कही। जिला जज डीके गर्ग नेच्उच्च न्यायलय के न्याय मूर्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वीडीओ कांफ्रे¨सग हाल का संचालन होने के बाद समय व धन की बचत होगी।

जिला जज ने जताया आभार

उद्घाटन समारोह में डीएम अखंड प्रताप सिंह, एडीजे कौशलेंद्र यादव, संजय मलिक, डीपी यादव, महेश कुमार कुशवाहा, रामचंद्र यादव, एफटीसी इफ्तकार अहमद, परिवार न्यायलय के जज ओपी त्रिपाठी, सीजेएम सीबी श्रीनेत, एसीजेएम रमेश चंद्र, सिविल जज प्रेम प्रकाश, दीपकांत , जेएम विवेक सिंह, बार के महामंत्री अजय कुमार पांडेय, शाशकीय अधिकवक्ता विनय कुमार यादव, शिवसेवक राम द्विवेदी, शिवमूर्ति द्विवेदी, रोहित सिंह, तीरथ सिंह, त्रिलोकी चंद्र, व वरिष्ट अधिवक्ता नरनारायण मिश्र, राजेंद्र द्विवेदी, उपेंद्र शुक्ल, गौरव पांडेय समेत कई अधिवक्ता कर्मचारी मौजूद रहे।

-----------

बंदियों को मिलेगी सहूलियत

जनपद न्यायालय परिसर में निर्मित वीडीओ कांफ्रे¨सग हाल का संचालन हो गया। अब अभ्यस्त बंदियों को पेशी पर दस्तक देने के लिए अदालत नहीं आना होगा। न्यायलय में बैठने वाले जज वीडीओ कांफ्रे¨सग के जरिए बंदी से रूबरू होंगे। यह व्यवस्था लागू होने के बाद समय व धन की बचत होगी।

Posted By: Inextlive