Bareilly : सालों से शहर की खूबसूरती और डेवलेपमेंट पर बदनुमा दाग बनी सौ फुटा रोड का जल्द हन्ी काया कल्प किया जाएगा. सिटी के डेवलेपमेंट से जुड़े जिम्मेदार इस बार 100 फुटा रोड की बदहाली दूर करने को एक बार फिर कागजी कार्यवाही पूरी करने में जुट गए हैं. 100 फुटा रोड की दुर्दशा दूर करने को बीडीए नगर निगम और आवास विकास एकजुट हो रहे हैं. तीनों डिपार्टमेंट्स 12 करोड़ रुपए के बजट से इस रोड का कंस्ट्रक्शन करवाएंगे. जिसमें से हर डिपार्टमेंट की ओर से 4 करोड़ रुपए की भागीदारी होगी. वहीं कार्यदायी एजेंसी के तौर पर पीडब्ल्यूडी को इस रोड के कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी दी गई है.


29 करोड़ से होना है डेवलेपमेंट100 फुटा रोड के ओवरऑल कंस्ट्रक्शन के लिए स्टेट गवर्नमेंट की ओर से 29 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिली है। जिसमें 100 फुटा रोड के साथ ही आईवीआरआई रोड और पीलीभीत बाई पास रोड का भी डेवलेपमेंट किया जाना है। सीएम ने बाकायदा इसकी घोषणा कर इसे जल्दी ही पूरा किए जाने का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन फाइलों में उलझने के कारण डेवलेपमेंट के बजाए यह सभी रोड्स बदहाली का शिकार ज्यादा हुई। नगर निगम ने जारी किया पैसा
100 फुटा रोड के कंस्ट्रक्शन के लिए नगर निगम ने अपने हिस्से के 4 करोड़ रुपए को अवस्थापना निधि से मंजूरी दे दी है। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने बताया कि 100 फुटा रोड के कंस्ट्रक्शन के लिए तीनों डिपार्टमेंट्स की एक अवस्थापना कमेटी बनाई गई है। जिसकी अगुवाई कमिश्नर कर रहे हैं। कमिश्नर के सामने इस प्रपोजल पर एक फॉर्मल मीटिंग होनी है जिस पर मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

Posted By: Inextlive