लगातार इंटरनेट से जुड़े रहना आज के लोगों की जरूरत बन गया है। ऐसे में वाईफाई नेटवर्क का बड़ा रोल नजर आता है। अब अगर अपने वाईफाई का पासवर्ड किसी कारण से आप भूल जाएं तो बड़ी प्रॉब्‍लम हो सकती है। तो हम कहेंगे कि ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। हाउटूगीक डॉट कॉम के मुताबिक ऐसे में आपको ये कुछ आसान स्‍टेप्‍स फॉलो करने की जरूरत है।

इंटरनेट के फास्ट फारवर्ड दौर में आजकल लोग मोबाइल के साथ साथ ऑफिस और घर हर जगह इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं। इसके अलावा जियो समेत तमाम कंपनियों के स्मॉल राउटर की उपलब्धता के चलते भी वाई फाई का यूज काफी कॉमन हो गया है, लेकिन इन सभी के पासवर्ड कई बार काफी मुश्किल होते हैं। । ऐसे में तरह तरह के पासवर्ड यूज करने के चलते अगर आप कहीं अपना वाईफाई पासवर्ड भूल जाएं, तो क्या करेंगे आप? विकीहाउ टेक वेबसाइट के मुताबिक वाईफाई का पासवर्ड रिकवर करने के 4 तरीके हो सकते हैं, जो अलग अलग कंडीशन में काम करेंगे।

 

राउटर पेज द्वारा पासवर्ड रिकवर करना:

जियो या किसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों के राउटर्स का डिफॉल्ट पासवर्ड काफी पेचीदा होता है। ये पासवर्ड आमतौर पर राउटर के बॉक्स पर लिखा होता है। अगर आप इसे भूल जाएं, और किसी नई डिवाइस पर आपको वाईफाई कनेक्ट करने की जरूरत हो तो उसे दोबारा याद करना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे पासवर्ड को रिकवर करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें -

1- सबसे पहले अपने वाईफाई राउटर को कंप्यूटर या लैपटॉप पर ईथरनेट या यूएसबी पोर्ट द्वारा कनेक्ट करें

2- स्टार्ट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं। यहां Network & Internet पर जाकर नेटवर्क प्रॉपर्टीज में इंटर करें। फिर Default gateway में लिखा आईपी ऐड्रेस देखें।

3- ये आईपी 192.168.0.1, 192.168.1.1 या 192.168.2.1 जैसी हो सकती है। कुछ राउटर्स के बॉक्स पर भी डिफॉल्ट आईपी लिखी होती है।

4- ब्राउजर पर जाकर ये आईपी लिखें और इंटर करके राउटर पेज पर जाएं। यहां आपको एडमिन का यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करना होगा। बता दें कि राउटर्स की एडमिन आईडी आमतौर पर admin जबकि पासवर्ड password या 123456 होता है।

5- एडमिन लॉगइन करके वायरलेस या वाईफाई सेक्शन में जाएं। यहां आपको अपने वाईफाई का आईडी पासवर्ड दोनों दिखाई देंगे। यहां से आप ये दोनों बातें नोट कर सकते हैं। साथ ही अगर आप चाहें तो वाईफाई की आईडी पासवर्ड दोनों चेंज कर सकते हैं।

 

Windows कंप्यूटर पर वाईफाई पासवर्ड रिकवर करना

Windows लैपटॉप या कंप्यूटर पर वाईफाई का भुला हुआ पासवर्ड रिकवर करने का तरीका काफी आसान है।

1- सबसे पहले Windows की स्क्रीन के राइट हैंड बॉटम यानी टास्कबार पर मौजूद वाईफाई मैन्यू पर क्लिक करें। फिर वाईफाई सेक्शन में जाकर उस वाईफाई नेटवर्क को सेलेक्ट करें जिसका पासवर्ड आप भूल गए हैं। वैसे बता दें कि इस तरीके से सिर्फ वही पासवर्ड रिकवर हो सकते हैं जो आपके लैपटॉप पर ऑलरेडी कनेक्टेड होगा।

2- संबंधित नेटवर्क को सलेक्ट करने के बाद नेटवर्क एंड सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां पर वाई फाई टैब पर क्लिक करें, जो कि खुली हुई विंडो में बाईं ओर दिखाई देगी।

3- इसके बाद चेंज एडाप्टर ऑप्शन पर क्लिक करें यह ऑप्शन इस विंडो में बिल्कुल बाईं ओर लिस्टेड होगा। इसके बाद करंट वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि यहां पर आपको मॉनिटर के आकार वाला ग्रीन आइकन नजर आ रहा हो।

4- इसके बाद व्यू स्टेटस ऑफ दिस कनेक्शन पर क्लिक करें। इस नेटवर्क को सेलेक्ट करने के बाद यह ऑप्शन आपको विंडो में एड्रेस बार के ठीक नीचे नजर आएगा। यहां पर वायरलेस प्रॉपर्टीज खोलें और फिर सिक्योरिटी टैब पर जाएं।

5- यहां पर नेटवर्क सिक्योरिटी KEY लिखी होगी, जिसके नीचे शो कैरेक्टर नाम का एक चेक बॉक्स होगा। इसे चेक करें। ऐसा करते हैं आपको अपने wifi नेटवर्क का पासवर्ड नजर आ जाएगा। इस पासवर्ड को कहीं नोट कर लें।

 

ऐपल मैक कंप्यूटर पर अपना वाई-फाई पासवर्ड रिकवर करने का यह है तरीका

1- सिस्टम पर फाइंडर ओपन करें। इसमें आपको डॉक में नीले रंग का चेहरे के आकार का आइकन नजर आएगा। बता दें कि मैक कंप्यूटर पर वाईफाई का भूला हुआ पासवर्ड रिकवर करने के लिए आपको उस नेटवर्क से कनेक्टेड होना जरूरी नहीं है।

2- इसके बाद गो पर क्लिक करें। मेन्यू बार सेक्शन में GO आपको सबसे दाहिनी और नजर आएगा। गो ड्रॉप डाउन मेन्यू में यूटिलिटीज पर क्लिक करें।

3- इसके बाद Keychain Access पर डबल क्लिक करें। यूटीलिटी फोल्डर में यह की शेप फोल्डर की तरह दिखाई देगा।

4-इसके बाद अपना वाईफाई नेटवर्क खोजें और उस पर डबल क्लिक करें। यह वही नाम होगा जिससे आपका मैक कंप्यूटर कनेक्ट होता है। इसके बाद शो पासवर्ड बॉक्स पर चेक करें। यह नेटवर्क विंडो में सबसे नीचे दिखाई देगा।

5- इसके बाद सिस्टम अगर मांगे तो अपना एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड एंटर करें। यह वही पासवर्ड है जिसके द्वारा आप अपना मैक कंप्यूटर लॉगइन करते हैं। ऐसा करते ही आपके सामने होगा आपका वाईफाई पासवर्ड। इसे ठीक से कहीं नोट कर लें या याद कर लें, ताकि फिर आप इसे भूल न जाएं।

यह भी पढ़ें:

GMAIL में भी है व्हाट्सऐप जैसा फीचर, जानिए ऐसे ही 7 टिप्स, जिनके बिना ईमेल यूज करना है बेकार

ये डिवाइस आपके स्मार्टफोन की बैट्री लाइफ बढ़ा देगी 100 गुना!

जब स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर दिखेगा की-बोर्ड, तो मिनटों का काम यूं होगा सेकेंडों में

Posted By: Chandramohan Mishra